अमेरिका में तूफान के कारण दस लाख घरों से बिजली गुल, पांच करोड़ लोग प्रभावित; 1000 से अधिक उड़ानें रद्द

Storm In America: अग्निशमन विभाग के प्रमुख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक उत्तरी कैरोलिना में एक लाख लोग, पेंसिल्वेनिया में 95 हजार और वहीं मैरीलैंड में करीब 64 हजार लोग अब भी बिजली सेवा शुरु नहीं होने के कारण परेशान हैं. 

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

हाइलाइट

  • बिजली सेवा बहाल न होने से अभी भी कई लोग परेशान
  • तूफान की चपेट में आने से कई लोगों की हुई मौत
  • मौसम विभाग इसे सबसे प्रभावशाली और गंभीर बताया है

Storm In America: पूर्वी अमेरिका फिलहाल भारी तूफान और बवंडर की चपेट में है. अमेरिका में आए इस तूफान की वजह से न्यूयॉर्क से अलबामा तक लगभग दस लाख घरों और व्यवसायों की बिजली सप्लाई बंद हो गई है. वहीं हजारों उड़ानें भी रद्द कर दी गई. करीब पांच करोड़ लोग इस तूफान से प्रभावित हुए है. 

बिजली नहीं होने से लोग परेशान 

अग्निशमन विभाग के प्रमुख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक उत्तरी कैरोलिना में एक लाख लोग, पेंसिल्वेनिया में 95 हजार और वहीं मैरीलैंड में करीब 64 हजार लोग अब भी बिजली सेवा शुरु नहीं होने के कारण परेशान हैं. मंगलवार सुबह 1000 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) द्वारा सोमवार को न्यूयॉर्क, फिलाडेल्फिया, अटलांटा और वाशिंगटन डीसी में हवाईअड्डों के लिए ग्राउंड स्टॉप जारी किए गए हैं.  

तूफान के दौरान कई लोगों की हुई मौत

दक्षिण कैरोलिना के एंडरसन में तूफान के दौरान इवाना क्रिस्टोफर किनले नामक एक 15 वर्षीय लड़का अपने दादा के घर गया था. इस दौरान जैसे ही वह कार से बाहर निकला वैसे ही वह एक बार पेड़ से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं फ्लोरेंस में 28 साल के एक व्यक्ति पर बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से उसकी भी मौत हो गई. मौसम विभाग का कहना है कि अमेरिका में बिजली गिरने से मौत होना दुर्लभ है. अमेरिका में हर साल औसतन 20 लोगों की बिजली गिरने से मौत होती है.

मौसम विभाग ने दी थी चेतावनी

मौसम विभाग ने तूफान को सबसे प्रभावशाली और गंभीर मौसम घटनाओं में से एक को चेतावनी दी थी. इस दशक में पहली बार मौसम विभाग ने डीसी शहर में चार-पांच स्तर का जोखिम जारी किया था. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों को जल्दी घर भेज दिया गया था. मौसम वैज्ञानिक एलीन व्हेलन ने बताया नुकसान उतना अधिक नहीं है, जितनी आशंका व्यक्त की गई थी.

calender
09 August 2023, 08:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो