South Korea में विपक्ष नेता पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चाकू से किया हमला, गंभीर हालत में पहुंचे अस्पताल... वीडियो आया सामने
South Korea Opposition leader: नॉर्थ कोरिया में विपक्ष के नेता ली जे-म्यूंग पर एक हमलावर ने अचानक भीड़ के सामने चाकू से हमला कर दिया. फिलहाल उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
South Korea Opposition leader Lee Jae-Myung: दक्षिण कोरिया के विपक्ष के नेता ली जे-म्यूंग पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानलेवा हमला किया है. बुसान शहर में एक अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला कर दिया है. जिस वक्त ली पर हमला हुआ उस दौरान वह पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
BREAKING: South Korean opposition leader Lee Jae-myung has been stabbed in the neck
https://t.co/6uMGtTkYfr— Benny Johnson (@bennyjohnson) January 2, 2024
पुलिस ने हमलावर को दबोचा
दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी के अनुसार, हमलावर को घटनास्थल से ही तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया है, हालांकि अभी उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है. ली विपक्ष की सबसे लोकतांत्रिक पार्टी के सदस्य हैं. वह मंगलवार की सुबह बुसान के गैडियोक द्वीप पर हो रहे नव एयरपोर्ट के देखने के लिए गए थे.