Israel Hamas War: गाजा में मौत का तांडव, अब तक 13 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान... मेडिकल सुविधा भेजेगा ईरान

पूर्वोत्तर प्रांत खुरासान रजावी में राष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर आम लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल सुविधा भेजने की बात कही है.

Sachin
Sachin

Israel Hamas Conflict: इजरालय-हमास युद्ध के जारी हुए 46 दिन हो गए हैं, इस जंग में आम लोग बुरी तरह तबाह हो चुके हैं. इजरायली सेना अभी भी हमास के लड़ाकों को ढूढंने के लिए जमीनी कार्रवाई के अलावा हवाई हमले कर रही है. इसी बीच ईरान के हेल्थ मिनिस्टर बहराम इनोल्लाही ने गाजा में मेडिकल सुविधा देने के लिए डॉक्टर्स और नर्सों की एक टीम भेजने का ऐलान किया है. 

राष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान 

समाचार एजेंसी आईआरआईबी की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वोत्तर प्रांत खुरासान रजावी में राष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर आम लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल सुविधा भेजने की बात कही है. मंत्री ने कहा कि हम गाजा में स्वास्थ्य सुविधा भेजने के लिए तैयार हैं, जहां पर इजरायली सेना ने अस्पतालों पर क्रूर हमले किए हैं. उन्होंने आगे कहा कि ईरान ने फलस्तीनी तटीय क्षेत्रों में डॉक्टरों की एक टीम भेजने के लिए आवश्यकर समन्वय स्थापित किया है. 

आईडीएफ ने कर रहा है हवाई हमले 

हमास के द्वारा सात अक्टूबर के बाद से इजरायल लगातार गाजा पर जमीनी कार्रवाई से लेकर हवाई हमले करने में लगा है. अब तक गाजा में 13 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं और भीषण मानवीय आपदा का लगातार सामना कर रहे हैं. वहीं, गाजा के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरीके से चरमा गई हैं. वहीं, इजरायल की बात करें तो वहां पर 1200 लोगों की मौत हुई है. 

calender
22 November 2023, 08:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो