रद्द होगी ऑस्कर अवॉर्ड 2025 सेरेमनी अफवाहों के बीच आया अकादमी का बयान

Oscars 2025: अकादमी ने लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग के कारण ऑस्कर 2025 के रद्द होने की चल रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है. नामांकन की घोषणा पहले ही दो बार स्थगित की जा चुकी है, जबकि ऑस्कर नॉमिनीज़ लंच को रद्द कर दिया गया था.

calender

Oscars 2025: लॉस एंजेल्स के जंगलों में लगी विनाशकारी आग के चलते 2 मार्च, 2025 को होने वाले 97वें अकादमी पुरस्कार समारोह (Oscars) को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन हाल ही में अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने स्पष्ट किया है कि शो रद्द नहीं होगा और योजना के मुताबिक आयोजित किया जाएगा.

जंगल की आग के प्रभाव और बढ़ती अटकलें

आपको बता दें कि लॉस एंजेल्स की जंगल की आग ने व्यापक तबाही मचाई है, जिससे कई लोगों के घर और संपत्तियां नष्ट हो गईं. आग के चलते अकादमी ने ऑस्कर नामांकन की घोषणा को दो बार स्थगित किया और नामांकित लंच को रद्द करना पड़ा. इसके अलावा, वैज्ञानिक और तकनीकी पुरस्कार समारोह भी स्थगित कर दिए गए. इस बीच, एक टैब्लॉयड रिपोर्ट ने दावा किया कि ऑस्कर 2025 रद्द होने की कगार पर है और बड़े सितारे जैसे टॉम हैंक्स, एम्मा स्टोन और स्टीवन स्पीलबर्ग किसी 'आकस्मिक रणनीति' पर काम कर रहे हैं.

अकादमी का आधिकारिक बयान

वहीं आपको बता दें कि इन अफवाहों के बीच, अकादमी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया. अकादमी ने यह स्पष्ट किया कि कार्यक्रम को रद्द करने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि ऑस्कर बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, जिसमें 55 सदस्य शामिल हैं, इस प्रकार के निर्णय लेने वाला एकमात्र निकाय है. बता दें कि एक सूत्र ने हॉलीवुड रिपोर्टर से कहा, ''शो गरिमापूर्ण तरीके से चलेगा.'' उन्होंने यह भी कहा कि जंगल की आग के बावजूद, अकादमी इस प्रतिष्ठित आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

कोविड-19 और ऑस्कर का इतिहास

बताते चले कि ऑस्कर का इतिहास बताता है कि इसे कभी भी रद्द नहीं किया गया, चाहे वह कोविड-19 महामारी हो या अन्य बड़ी चुनौतियां. महामारी के दौरान भी कार्यक्रम में बदलाव किए गए ताकि इसे सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जा सके.

2 मार्च को होगा ऑस्कर 2025

इसके अलावा आपको बता दें कि ऑस्कर 2025 को लेकर प्रशंसक निश्चिंत रह सकते हैं. जंगल की आग के कारण हुई परेशानियों के बावजूद, अकादमी ने यह सुनिश्चित किया है कि यह शो तय समय पर आयोजित किया जाएगा. हॉलीवुड की सबसे बड़ी रात 2 मार्च को होने वाली है. First Updated : Wednesday, 15 January 2025