अफगानिस्तान में दर्दनाक सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे यात्रियों की मिनी बस खाई में गिरने से 25 लोगों की मौत

स्थानीय पुलिस अधिकारी दीन मोहम्मद नजारी ने इस भीषण हादसे के लिए मिनी बस चालक को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि चालक की लापरवाही की वजह से मिनी बस गहरी खाई में गिर गई।

उत्तरी अफगानिस्तान से बड़ा और दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। एक मिनी बस के खाई में गिरने से नौ बच्चों और 12 महिलाओं सहित करीब 25 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक यह भीषण हादसा सर-ए-पुल प्रांत के एक पहाड़ी इलाके में हुआ, ये सभी यात्री एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।

पुलिस ने बताई चालक की गलती -

स्थानीय पुलिस अधिकारी दीन मोहम्मद नजारी ने इस भीषण हादसे के लिए मिनी बस चालक को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि चालक की लापरवाही की वजह से मिनी बस गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में कोई यात्री जीवित बचा है या सभी की मृत्यु हो गई है, मोहम्मद नजारी ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान में ऐसे सड़क हादसों का होना आम बात हैं। प्रमुख रूप से सड़कों की खराब स्थिति और राजमार्गों पर चालकों की लापरवाही की वजह से यहां पर इस तरह के हादसे आए दिन होते रहते हैं।

बम धमाके में तालिबान के डिप्टी गवर्नर की हुई मौत -

दूसरी तरफ अभी तक तालिबान में सुरक्षा व्यवस्था जस की तस है। बीते दिन वहां के बदख्शान प्रांत की राजधानी फैजाबाद में तालिबान के कार्यवाहक डिप्टी गवर्नर मौलवी निसार अहमद की बम धमाके में मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक तालिबान के नेतृत्व वाले बदख्शान प्रांत के सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख मौजुद्दीन अहमदी ने बताया कि फैजाबाद के महकमा प्लाजा में डिप्टी गवर्नर निसार अहमद के काफिले को विस्फोटक सामग्री से भरे वाहन से निशाना बनाया गया। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई है, तो वहीं छह लोग घायल भी हुए हैं।

calender
08 June 2023, 09:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो