ट्रंप को बधाई देने के लिए पाक PM ने तोड़े कानून, X यूजर्स ने एलन मस्क से की शिकायत

Pakistan News: पाकिस्तान के पीए शहबाज शरीफ ने अमेरिका के पीएम को राष्ट्रपति बनने की बधाई देने के लिए कानूनों का उल्लघन कर दिया है. शहबाज शरीफ ने VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल किया है. अगर पाकिस्तान में एक्स (ट्विटर) बैन है तो शहबाज ने कैसे ये ट्वीट कर दिया. इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं.

calender

Pakistan News: डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देने के लिए  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कानून का उल्लंघन कर दिया है. दरअसल, पाकिस्तान में एक्स बैन है और शहबाज ने एक्स को एक्सेस करने के लिए वीपीएन यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल किया है, जो पाकिस्तान के कानून के खिलाफ है. ऐसे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं.

शहबाज ने तोड़ा कानून

पाक के पीएम ने शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि अमेरिका के निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए एतिहासिक जीत पर बधाई. मै पाकिस्तान- अमेरिका के संबंधों को मजबूच और व्यापक बनाने के लिए आने वाले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने को बहुत उत्सुक हूं. 

लोगों ने ट्वीट पर उठाए सवाल

बड़ा सवाल ये है कि अगर पाकिस्तान में एक्स (ट्विटर) बैन है तो शहबाज ने कैसे यह ट्वीट कर दिया. सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. कुछ लोग कह रहे है कि क्या इसके लिए पीएम शहबाज शरीफ को सजा मिलेगी? कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि शहबाज ने कहीं दूसरे को अपना लॉगिन और पासवर्ड तो नहीं दे दिया ट्वीट करवाने के लिए? First Updated : Saturday, 09 November 2024