Pakistan: पाकिस्तान में आसमानी बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत
Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौसम का कहर देखने को मिला है। आसमानी बिजली गिरने से कम से कम 10 लोगों के मरने की खबर है।
Pakistan News: प्राकृतिक और कृत्रिम आपदाओं की मार झेल रहे पाकिस्तान पर एक बार फिर मौसम का कहर बनकर टूटा है। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में आसमानी बिजली गिरने से करीब 10 लोगों के मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारिश के चलते अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने की कई घटनाओं कम से कम 10 लोगों की जान चली गई है। सोमवार को पाकिस्तानी अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि पूर्वी पंजाब प्रांत के सियालकोट और शेखपुरा जिलों से बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई है। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने कहा, इस सप्ताह भी बारिश होने का अनुमान है। गर्मी से लोगों को गर्मी और लू से थोड़ी राहत जरूरी मिलेगी। हालांकि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेतावनी जारी करते हुए कहा कि देश में जारी भारी बारिश के चलते अचानक से बाढ़ आ सकती है।
पिछले साल बाढ़ ने मचाई थी भारी तबाही
पाकिस्तान में पिछले साल 2022 में भारी बारिश की वजह से अचानक से बाढ़ आ गई थी। पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से 1,739 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 80 लाख से अधिक लोग विस्थपित हो गए थे। पिछले साल आई बाढ़ से पाकिस्तान में भारी नुकसान हुआ था। एक रिपोर्ट् के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले साल आई बाढ़ से देश को 30 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा था।