score Card

पाकिस्तान-चीन की Deadly साझेदारी, क्या अब भारत के लिए महंगा साबित होगा ये खेल?

चीन ने पाकि को PL-15 मिसाइलें दी हैं, जिससे भारत के लिए सुरक्षा खतरे की नई खड़ी हो गई है. यह नया हथियार तनाव को बढ़ा सकता है और जंग की आशंका को और गहरा कर सकता है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

इंटरनेशनल न्यूज. पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चनाव तेजी से बढ़ा है. पाकिस्तान के चीन से PL-15 लांग रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल मिलने की खबर सामने आई है. जो इस तनाव को और बढ़ा सकती है। इन मिसाइलों की अधिकतम रेंज 200 किलोमीटर तक बताई जा रही है, जो PL-12 की तुलना में कहीं ज्यादा है। PL-12 की रेंज 100 किलोमीटर थी और यह JF-17 विमान के साथ इस्तेमाल होती थी। पाकि की वायुसेना ने PL-15 मिसाइल को JF-17 थंडर ब्लॉक-3 विमान के साथ एकीकृत कर लिया है, जिससे उनकी मारक क्षमता में और भी वृद्धि हो गई है।

चीन-पाकिस्तान संबंधों का नया मोड़

पाकिस्तान के विदेश मंत्री और चीन के राजदूत के बीच हाल की मुलाकात ने दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों को और मजबूत किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपनी एक आधिकारिक जानकारी में बताया कि चीन के राजदूत जियांग जैदोंग ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री/विदेश मंत्री सीनेटर मोहम्मद इशाक डार से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पाकिस्तान और चीन ने अपनी रणनीतिक साझेदारी को दोहराया और उभरते क्षेत्रीय हालात पर विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों देशों ने एक-दूसरे के साथ संचार बनाए रखने और समन्वय बढ़ाने पर सहमति जताई।

भारत के खिलाफ चीन का समर्थन

भारत के खिलाफ संभावित युद्ध के संदर्भ में चीन पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण सहयोगी साबित हो सकता है। चीन की तरफ से पाकिस्तान को हथियारों की आपूर्ति तो हो ही रही है, साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चीन पाकिस्तान का समर्थन कर सकता है। चीन के पास संयुक्त राष्ट्र में वीटो पावर है, जिसका मतलब है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी प्रस्ताव को खारिज कर सकता है। इस स्थिति में पाकिस्तान और चीन के बढ़ते संबंध भारत के लिए चिंता का कारण बन सकते हैं।

क्या हम युद्ध के कगार पर हैं?

इन सब घटनाओं के बीच, यह सवाल उठता है कि क्या भारत और पाक में बढ़ते तनाव का मतलब एक बड़ी जंग की शुरुआत हो सकती है? पाकिस्तान के पास अब अधिक मारक क्षमता वाले हथियार हैं और चीन समर्थन उसे मजबूती से मिल सकता है. ऐसे में दोनों देशों में जंग का खतरा किसी भी समय सच हो सकता है. और इस क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा पर गहरा असर पड़ सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव, पाकिस्तान को मिलने वाली नई मिसाइलों और चीन के बढ़ते समर्थन के साथ यह संकेत देता है कि किसी भी समय यह स्थिति जंग में बदल सकती है. 

Topics

calender
26 April 2025, 02:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag