Pakistan Crisis: मंहगाई की मार को झेलते हुए पाकिस्तान को अब राहत मिलतू नज़र आ रही है. दरअसल पाकिस्तान की सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसके चलते वहां के लोगों को खाने - पीने के बढ़ते दामों से राहत मिल सकती है. पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने आम जनता को बढ़ती मंहगाई की मार से बचाने के लिए कुछ राहत दे दी है. जिसके लिए सरकार ने पेट्रोल की कीमत 9 रुपये प्रति लीटर की कटोती कर देने को फैसला किया है. वित्त मंत्री इशाक डार ने सभी को देर रात इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में 9 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 7 रुपये प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है. इस कटोती के बाद पेट्रोल 262 के बजाय 253 रुपये प्रति लीटर और डीजल 260 रुपये के बजाय 253 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.