score Card

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम ने पहलगाम हमलावरों को बताया 'फ्रीडम फाइटर्स', जम्मू-कश्मीर हमले पर पाक का शर्मनाक बयान

Pakistan on Pahalgam attack: पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया है. डार ने इस हमले के जिम्मेदार आतंकियों को 'स्वतंत्रता सेनानी' कहकर संबोधित किया, जिससे भारत-पाक संबंधों में नया तनाव पैदा हो गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Pakistan on Pahalgam attack: इस्लामाबाद से आए एक बयान ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव की चिंगारी को हवा दे दी है. पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने कूटनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है. इशाक डार ने 22 अप्रैल को हुए इस हमले के दोषियों को 'स्वतंत्रता सेनानी' कहकर संबोधित किया है, जबकि इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.

भारत पहले ही इस हमले के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों को जिम्मेदार ठहरा चुका है और कड़े कूटनीतिक कदम उठाते हुए न सिर्फ 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित किया है, बल्कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा भी रद्द कर दिए हैं. इन घटनाओं के बीच पाकिस्तान की ओर से आए इस बयान ने माहौल को और अधिक गरमा दिया है.

आतंकियों को बताया 'स्वतंत्रता सेनानी'

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने इस्लामाबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम जिले में 22 अप्रैल को हुए हमलों को अंजाम देने वाले शायद स्वतंत्रता सेनानी हो सकते हैं." इस बयान ने जहां एक ओर पाकिस्तान की दोहरी नीति को उजागर किया, वहीं भारत के प्रति उसकी पुरानी रुख को भी दोहराया है.

भारत की सख्ती के बाद आया पाकिस्तानी जवाब

भारत द्वारा लिए गए कड़े फैसलों के एक दिन बाद ही इशाक डार का यह बयान सामने आया है. भारत ने जहां सिंधु जल संधि को निलंबित किया है, वहीं पाकिस्तान के सभी नागरिकों के लिए जारी वीज़ा को रद्द कर दिया गया है. यह कदम भारत ने सीधे तौर पर इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए उठाए हैं.

सिंधु जल संधि पर पाक की चेतावनी

इशाक डार ने भारत के सिंधु जल संधि को लेकर उठाए गए कदमों पर नाराज़गी जताते हुए कहा, "पाकिस्तान के 24 करोड़ लोगों को पानी की ज़रूरत है... आप इसे नहीं रोक सकते. यह युद्ध के समान होगा. किसी भी तरह का अतिक्रमण या निलंबन स्वीकार नहीं किया जाएगा."

'हमला हुआ तो मिलेगा करारा जवाब' – डार

डार ने आगे कहा कि यदि भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो उसे उसी भाषा में जवाब मिलेगा. "अगर पाकिस्तान पर सीधा हमला होता है, तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा," उन्होंने स्पष्ट किया.

पाकिस्तान सरकार ने दोहराई 'युद्ध' की चेतावनी

प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया, "सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को मिलने वाले पानी को रोकने या मोड़ने की कोई भी कोशिश 'युद्ध का कार्य' मानी जाएगी."

पाक रक्षा मंत्री का उग्र बयान

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने तो भारत पर हमला करने की योजना का आरोप लगाते हुए कहा, "हम उन्हें इसकी भारी कीमत चुकवाएंगे. अगर हमारे नागरिकों को भारत ने नुकसान पहुँचाया, तो भारतीय नागरिक भी सुरक्षित नहीं रहेंगे. यह एक समान जवाब होगा."

पहलगाम हमले में 26 निर्दोषों की गई जान

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के बाइसारन घास के मैदान में पर्यटकों पर एक भयावह आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे. इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है.

calender
25 April 2025, 10:52 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag