Pakistan Election: पाकिस्तान में 11 फ़रवरी को होंगे आम चुनाव, चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को दिलाया यकीन

Pakistan Election: पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट में 90 दिनों में आम चुनाव कराने के मामले की सुनवाई हुई.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

इस्लामाबाद: एक लंबे समय के इंतजार के बाद आख़िरकार पाकिस्तान में चुनावों का ऐलान हो ही गया है. चुनाव आयोग ने देश में आम चुनाव की तारीख 11 फरवरी दी है. पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट में 90 दिनों में आम चुनाव कराने के मामले की सुनवाई हुई, इस संबंध में चुनाव आयोग के वकील सुजील स्वाति ने अदालत में बयान दिया कि 30 नवंबर तक निर्वाचन क्षेत्रों का काम पूरा कर लिया जाएगा. 

11 फरवरी को होंगे चुनाव

मुख्य न्यायाधीश ने पूछा कि क्या पाकिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव की तारीख को लेकर सहमत हैं. क्या चुनाव की तारीख के बारे में राष्ट्रपति से सलाह ली गई थी? मुख्य न्यायाधीश ने निर्देश दिया कि चुनाव आयोग आज राष्ट्रपति से परामर्श करे.

सुनवाई की रिपोर्ट

इससे पहले सुनवाई के दौरान पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा ने पीटीआई के वकील बैरिस्टर अली जफर से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने चुनाव की तारीख की घोषणा न करके संविधान का उल्लंघन किया है.

calender
02 November 2023, 02:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो