Pakistan election 2024: पाकिस्तान में आम चुनाव के साथ ही 4 राज्यों के आंकड़ों को यहां समझिए

Pakistan election 2024: पाकिस्तान में आम चुनाव के साथ ही 4 राज्यों में चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. मुख्य विपक्ष की भूमिका निभाने वाले नेता इमरान खान जेल में हैं और उनकी पार्टी की चुनाव चिन्ह छीन लिया गया है.

Pankaj Soni
Edited By: Pankaj Soni

Pakistan election 2024: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए आज यानी 8 फरवरी को सुबह से मतदान जारी है. इस चुनाव में तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ चौथी बार दम दिखाने के लिए पूरी तैयारी से मैदान में उतरें हैं. इस चुनाव में पाकिस्तान के मुख्य प्रतिद्वंदी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान जेल में हैं. साथ ही उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह बल्ला छीन लिया गया है. इसलिए विपक्ष कमजोर होता दिखाई दे रहा है. 24 करोड़ से अधिक आबादी वाले पाकिस्तान में 12.8 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. आज हम आपको पाकिस्तान चुनाव से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को आंकड़ों की मदद से समझाते हैं. 

 

आम चुनाव के साथ राज्यों में भी मतदान

आज 8 फरवरी को पाकिस्तान में राष्ट्रीय और प्रांतीय चुनावों के लिए मतदान हो रहा है. पाकिस्तान दुनिया का पांचवां सबसे अधिक आबादी वाला देश है, जहां के लोग आज देश की सरकार चुनने जा रहे हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान के चार राज्यों पंजाब, सिंह, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में राज्य के लिए सरकार चुनने का फैसला हो रहा है.  

 

चुनाव से जुड़े आंकड़े यहां देखें

कुल मतदाता- 12.8 
पुरुष मतदाता- 6.9 करोड़
महिला मतदाता-5.9 करोड़
कुल उम्मीदवार- 266 
मतदान अधिकार की आयु-18 वर्ष
2018 में मतदान प्रतिशत- 51.9%
 पंजीकृत राजनीतिक दल-167
पोलिंग स्टेशन-90,582
नेशनल असेंबली उम्मीदवार- 5121
पुरुष उम्मीदवार-4806
महिला उम्मीदवार-312
ट्रांसजेंडर उम्मीदवार-2
Source- (पाकिस्तान चुनाव आयोग)

 

 महात्मा गांधी देश का भ्रमण के दौरान.
सड़क किनारे लगे होर्डिंग्स और सुरक्षाकर्मियों का पहरा.

5,121 उम्मीदवार मैदान में

नेशनल असेंबली के लिए 5,121 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. ये उम्मीदवार पाकिस्तान के 167 पंजीकृत राजनीतिक दलों से संबंधित हैं या फिर स्वतंत्र हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को उसके चुनाव चिन्ह, क्रिकेट बैट का उपयोग करने से रोक दिया गया है, इसलिए उसके उम्मीदवार भी इस बार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. पाकिस्तान में पिछले आम चुनावों में यानी 2018 में 51.9% यानी आधे से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया था.

किस आयु वर्ग के कितने मतदाता 

24 करोड़ से अधिक आबादी वाले पाकिस्तान में दो-तिहाई लोग 30 वर्ष से कम आयु के हैं. यहां मतदान करने का अधिकार 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर मिलता है.

कुल मतदाता-12.8 करोड़

पुरुष मतदाता- 54%
महिला मतदाता-46%

आयु वर्ग         कुल मतदाता (%)
12-25    18.2%
26-35    25.9%
36-45    22.3%
46-55    14.4%
56-65    09.4%
66+      09.5%


किस क्षेत्र में सबसे ज्यादा सीटें?

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं. इनमें कुछ सीटें महिलाओं और गैर-मुसलमानों के लिए आरक्षित होती हैं. 2024 के चुनाव के लिए मतदान नेशनल असेंबली की 266 सीटों पर हो रहा है. 8 फरवरी को इन 266 सीटों के लिए वोटिंग होगी. इसमें पंजाब की 141 सीटें, सिंध की 61 सीटें, बलूचिस्तान की 16 सीटें, खैबर पख्तूनख्वा की 45 सीटें और इस्लामाबाद कैपिटल टेरिटरी की 3 सीटें शामिल हैं. 266 आम सीटों के अलावा नेशनल असेंबली में 70 आरक्षित सीटें होती हैं. 70 में से 60 महिलाओं के लिए और 10 गैर-मुसलमानों के लिए आरक्षित हैं. इस तरह नेशनल असेंबली की कुल ताकत 336 हो जाती है.

चार राज्यों के चुनावी आंकड़ों पर एक नजर 

आठ फरवरी को नेशनल असेंबली के साथ ही पाकिस्तान के 4 राज्यों में मुख्यमंत्री के लिए मतदान हो रहा है. यहां भी महिलाओं और अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के लिए कुछ सीटें आरक्षित हैं. इन चुनावों में जीतने वाले उम्मीदवार राज्य के मुख्यमंत्री का चयन करेंगे. पाकिस्तान के चार राज्यों में सीटों का समीकरण कुछ इस प्रकार है. 

पंजाब प्रांत  
कुल सीटें- 371 
अनारक्षित सीट- 297 
महिलाओं के लिए आरक्षित सीट- 66
अल्पसंख्यक के लिए आरक्षित सीट- 8 

सिंध प्रांत  
कुल सीटें- 168 
अनारक्षित सीटें- 130 
महिलाओं के लिए आरक्षित सीट-29 
अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट- 9 

खैबर पख्तूनख्वा  
कुल सीटें- 124 सीट
अनारक्षित सीट- 99 
महिलाओं के लिए आरक्षित सीट-2
अल्पसंख्यक के लिए आरक्षित सीट- 3 

बलूचिस्तान
कुल सीट- 65 
अनारक्षित सीट- 51 
महिलाओं के लिए आरक्षित सीट-11 
अल्पसंख्यक के लिए आरक्षित सीट- 3 

calender
08 February 2024, 12:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो