Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 10 आतंकवादी मारे गए

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. ये आतंकी इलाके में जबरन वसूली करते थे. देश की सैन्य मीडिया विंग ने इसकी जानकारी दी.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों ने 10 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के सुरक्षा बलों के चलाए गए अभियान में सोमवार रात को दस आतंकवादी मारे गए है. आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में गोला-बारूद बरामद हुआ है. ये आतंकी लोगो से जबरन वसूली करते थे. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में सुरक्षाबलों ने एक अभियान में 10 आतंकवादियों को मार गिराया. पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर ने मंगलवार शाम को इस बारे में जानकारी दी है. पाकिस्तानी मीडिया में इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया.

रिपोर्ट की माने तो आतंकियों की जानकारी मिलने के बाद पाकिस्तनी सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान की सीमा से सटे ​टैंक जिले में अभियान चलाया. सोमवार देर रात को इस अभियान में सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये आतंकी आम लोगों से जबरन वसूली करते थे. इसके पास से भारी गोला—बारूद, ​हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ.

मीडिया रिपोर्ट्स में पाकिस्तान की सैन्य मीडिया विंग के हवाले से बताया गया कि मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा के पेजू पड़ोस के टैंक क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 10 आतंकवादी मारे गए. देश के सैन्य मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा बलों ने "आतंकवादियों की कथित मौजूदगी" पर खुफिया-आधारित ​अभियान में आतंकवादी मारे है.

बता दें कि इससे पहले पिछले महीने की 28 तारीख को बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सेना ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के तीन आतंकियों मार गिराया था. वहीं, पाक सेना के चार सैनिकों की मौत हो गई थी. पिछले सालों में टीटीपी पाकिस्तान में काफी एक्टिव हुआ है. पाकिस्तान में होने वाले ज्यादातर आतंकी हमलों में टीटीपी का हाथ होता है. अफगानिस्तान की सत्ता पर जब से तालिबान ने कब्जा किया है, तब से टीटीपी काफी मजबूत हुआ है. 

calender
04 October 2023, 12:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो