पाकिस्तान में नॉनवेज बना लग्जरी आइटम, प्याज-टमाटर के दाम भी बेकाबू, फिर महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर

पाकिस्तान में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है, जिससे आम जनता की मुश्किलें बढ़ गई हैं. नॉनवेज के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं, चिकन 1200 रुपये किलो मिल रहा है. प्याज-टमाटर समेत अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. LPG गैस भारत से तीन गुना महंगी हो गई है. सरकार के तमाम दावे बेअसर साबित हो रहे हैं और जनता राहत की उम्मीद में है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पाकिस्तान में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है, जिससे आम जनता की कमर टूट गई है. रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें इतनी महंगी हो चुकी हैं कि लोग बुरी तरह परेशान हैं. खासतौर पर खाना-पीना इतना महंगा हो गया है कि नॉनवेज अब लग्जरी आइटम बन चुका है. वहीं, LPG के दाम भारत से तीन गुना ज्यादा हो चुके हैं. महंगाई पर लगाम लगाने के तमाम सरकारी दावे बेअसर साबित हो रहे हैं.

रमजान के बाद से पाकिस्तान में खाद्य पदार्थों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. आम लोग महंगे खाने-पीने के सामान से परेशान हैं, लेकिन सरकार इस पर कोई ठोस कदम उठाती नहीं दिख रही. आइए जानते हैं किन चीजों के दामों में कितना उछाल आया है.

नॉनवेज के लिए लेना पड़ेगा लोन!

पाकिस्तान में चिकन के दाम अब रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं. बिना हड्डी वाला चिकन 1200 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि जिंदा मुर्गी 490 रुपये किलो मिल रही है. हालात ऐसे हैं कि आम लोगों के लिए नॉनवेज खरीदना मुश्किल हो गया है.

प्याज-टमाटर के बढ़े दाम

प्याज और टमाटर की कीमतों ने भी नया रिकॉर्ड बना लिया है. लाल टमाटर 60 रुपये से बढ़कर 180 रुपये किलो हो चुका है, जबकि प्याज की कीमत 40 रुपये से बढ़कर 60 रुपये किलो पहुंच गई है. इससे आम आदमी की थाली का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है.

मसाले और अन्य चीजों की कीमतों में उछाल

मसालों और अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं. हरी मिर्च 110 रुपये से बढ़कर 200 रुपये किलो हो चुकी है. चीनी अब 180 रुपये किलो बिक रही है. सेब 400 रुपये किलो और केला 200 रुपये दर्जन पहुंच गया है. वहीं, नींबू की कीमत में भी भारी इजाफा हुआ है.

LPG गैस के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

तेल, गैस और नियामक प्राधिकरण (OGRA) की अधिसूचना के अनुसार, LPG गैस अब 248.37 रुपये प्रति किलो हो गई है. घरेलू सिलेंडर की कीमत 6.40 रुपये बढ़कर करीब 3,000 रुपये हो गई है. यह भारत की तुलना में तीन गुना महंगा हो चुका है.

सरकारी आदेश बेअसर

रमजान के दौरान चिकन की मांग 40% तक बढ़ गई थी, जिससे इसकी कीमतें 720 रुपये से बढ़कर 800 रुपये किलो हो गई थीं. सरकार ने दाम कम करने के आदेश दिए थे, लेकिन दुकानदार अब भी अपनी मनमानी कर रहे हैं.

महंगाई कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं

पाकिस्तान में आम जनता की आय पहले से ही कम है और महंगाई ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. सरकार महंगाई पर काबू पाने की कोशिश तो कर रही है, लेकिन अब तक इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि प्रशासन जल्द ही कुछ ठोस कदम उठाएगा ताकि उन्हें राहत मिल सके.

calender
04 April 2025, 04:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag