8 साल बाद इस्लामाबाद जाएंगे पीएम मोदी! जानिए क्यों बुला रहा है पाकिस्तान?

PM Modi to visit Pakistan: पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्टूबर में इस्लामाबाद में होने वाली एससीओ बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है. इस बीच पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में पीएम मोदी शामिल होंगे या नहीं, इस मसले को लेकर पाकिस्तान में चर्चा तेज हो गई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

PM Modi to visit Pakistan: पाकिस्तान अक्टूबर में दो दिवसीय एससीओ शासनाध्यक्ष बैठक की मेजबानी करेगा, क्योंकि वर्तमान में वह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शासनाध्यक्ष परिषद (सीएचजी) की अध्यक्षता कर रहा है. इस बीत पाक विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, '15-16 अक्टूबर को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा गया है.

हालांकि, कुछ देशों ने पहले ही एससीओ बैठक में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है, लेकिन उपस्थित लोगों की आधिकारिक सूची जारी नहीं की गई है. भारत ने अभी तक इस निमंत्रण पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. भारत के साथ संबंधों के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तान का भारत के साथ सीधा द्विपक्षीय व्यापार नहीं है. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो