Pakistan: पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी, पाक रेंजर्स ने किया गिरफ्तार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी हो गई है। मंगलवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने पूर्व पीएम को गिरफ्तार किया है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

हाइलाइट

  • इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से इमरान खान को पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी हो गई है। मंगलवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद कोर्ट रूस के बाहर से इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान इमरान के समर्थकों और वकील के साथ मारपीट भी की गई है। कोर्ट के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है।

पाकिस्तानी मीडिया द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर गिरफ़्तार किया गया। इमरान खान मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ कोर्ट में सुनवाई के लिए गए थे। उन्होंने भ्रष्‍टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इमरान खान की गिरफ्तारी लाहौर रैली में विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की आलोचना करने के बाद हुई है।

पाकिस्तानी मीडिया द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर गिरफ़्तार किया गया। इमरान खान मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ कोर्ट में सुनवाई के लिए गए थे। उन्होंने भ्रष्‍टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इमरान खान की गिरफ्तारी लाहौर रैली में विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की आलोचना करने के बाद हुई है।

इमरान खान की गिरफ्तारी के पीटीआई की प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने ट्वीट कर कहा कि 'पाकिस्तान रेंजर्स ने पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया।" पीटीआई ने दावा किया है कि "इमरान खान को गिरफ्तार करने के दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें धक्का दिया था जिससे इमरान खान घायल हो गए।" गिरफ्तारी से पहले पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि "मुझ पर कोई मामला नहीं है। वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं।"

calender
09 May 2023, 03:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो