Pakistan Election: बिलावल भुट्टो का नवाज़ शरीफ़ पर ज़ोरदार हमला, बोले, 'लोगों से डरते हैं नवाज़ शरीफ़'

Pakistan Election: पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने 8 फरवरी को होने वाले आगामी आम चुनावों के सुचारू संचालन की गारंटी के लिए लगभग 1.49 मिलियन चुनाव कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा कराया.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव
  • लोगों से डरते हैं और धांधली की कोशिश कर रहे हैं नवाज़ शरीफ़- बिलावल

Pakistan Election:  पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने शनिवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज़ शरीफ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह लोगों से डरते हैं. शनिवार को मीरपुर खास में 8 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए बिलावल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के रूप में चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे नवाज शरीफ उनके साथ बहस करने से इनकार करते हैं. 

नवाज़ शरीफ़ पर बिलावल का हमला 

बिलावल ने पार्टी रैली को संबोधित करते हुए नवाज़ शरीफ़ पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'वह (नवाज़ शरीफ़) लोगों से डरते हैं और धांधली की कोशिश कर रहे हैं, जैसा कि इमरान ख़ान के लिए किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, बिलावल ने पूर्व प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि PML-N ने सिंध में एक भी रैली का आयोजन नहीं किया था, जो उनके कार्यकाल के दौरान प्रांत में महत्वपूर्ण प्रयासों की कमी पर जोर देता है. 

ये भी पढ़ें...चुनावी रैली में बम धमाका, इमरान खान के तीन कार्यकर्ताओं की मौत...

चुनावों में धांधली का आरोप

पीपीपी अध्यक्ष ने आगे कहा, उन्होंने PML-N सुप्रीमो नवाज़ शरीफ़ पर मीरपुरखास के चुनावों में धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने नवाज का जिक्र करते हुए टिप्पणी की, 'वह रायविंग में बैठकर मीरपुरखास के नतीजे तय करना चाहते हैं. बिलावल ने कहा, 'वह मीरपुरखास का वोट कैसे हड़पा जाए, इसकी साजिश रच रहे हैं.'

ये भी पढ़ें...पाकिस्तान में हुआ गजब का चुनावी प्रचार! नवाज की रैली में शेर दिखाने के चक्कर में असली शेर सड़क पर ले आए

बिलावल ने कहा कि PML-N का इरादा PPP उम्मीदवारों को हराना है और उन्होंने उत्साहित दर्शकों से सवाल किया कि क्या वे इसे स्वीकार करेंगे. इसके अलावा, उन्होंने राजनीतिक दलों पर राजनीति में शामिल होने के बजाय 'व्यक्तिगत बदला लेने का भी आरोप लगाया.

प्रशिक्षण हुआ खत्म 

पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं. इसी को लेकर चुनाव कर्मचारियों की ट्रेनिंग कराई गई है. ईसीपी प्रवक्ता ने कहा कि प्रशिक्षण सत्रों ने सुनिश्चित किया कि सभी चुनावी कर्मचारी 2024 के आम चुनावों में अपने दायित्वों को सक्षम और पेशेवर तरीके से पूरा कर सकें. आयोग के प्रवक्ता के अनुसार, 87 दिनों में देश भर के दूर-दराज के स्थानों में कुल 27,676 सत्र आयोजित किए गए, जिसमें 3,821 मास्टर ट्रेनर गहन चुनाव कार्यकर्ता प्रशिक्षण में शामिल थे. प्रशिक्षण सत्र 19 नवंबर, 2023 को शुरू हुआ और 3 फरवरी, 2024 की शाम को समाप्त हुआ. 

calender
04 February 2024, 07:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो