पाकिस्तान का होने वाला है तीसरा टुकड़ा? बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक पर जीडी बख्शी के बयान के क्या हैं मायने?
दुनिया में आतंकवाद फैलाने वाला पाकिस्तान अब खुद आतंकियों के जाल में फंस गया है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को अपने कब्जे में ले लिया है. इस ट्रेन में 450 से अधिक यात्री सवार थे. अभी भी आतंकियों ने 180 लोगों को बंधक बनाकर रखा है. इस बीच भारत के रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस समय भारत को सतर्क रहने की जरूरत है.

Pakistanm Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में हाल ही में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के अपहरण के मामले पर भारतीय सेना के सेवानिवृत्त मेजर जनरल जीडी बख्शी ने महत्वपूर्ण बयान दिया है. उनका कहना है कि बलूचिस्तान अब पाकिस्तान के नियंत्रण से बाहर हो चुका है, और इस क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना की स्थिति कमजोर हो गई है. बख्शी ने बलूचिस्तान में ट्रेन अपहरण को एक बहुत बड़ी घटना बताया, जिसमें लगभग 450-500 लोग सवार थे, जिन्हें बंधक बना लिया गया. ऐसे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देना बेहद कठिन और नाजुक है.
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना के लिए इस तरह के ऑपरेशनों को बिना किसी नुकसान के सफल बनाना मुश्किल होगा. ऐसी घटनाओं में अक्सर नागरिकों की जान भी जा सकती है, और पाकिस्तानी सेना ऐसी स्थितियों में अपनी शक्ति दिखाने के बजाय बड़े हथियारों का इस्तेमाल करती है. बख्शी के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) इस तरह के ऑपरेशनों को बहुत अच्छे से अंजाम देती है, जबकि पाकिस्तानी सेना का तरीका अलग होता है, जो जोखिम भरा हो सकता है.
पाकिस्तान के हाथ से निकल रहा बलूचिस्तान
उनका मानना है कि बलूचिस्तान में स्वतंत्रता की संभावना बढ़ रही है और यह क्षेत्र जल्द ही पाकिस्तान से अलग हो सकता है. बख्शी ने यह चेतावनी भी दी कि पाकिस्तान अपनी आंतरिक समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी कर सकता है और भारत को अपनी सीमाओं पर सतर्क रहना चाहिए. उनका बयान इस बात को और स्पष्ट करता है कि बलूचिस्तान में पाकिस्तान की स्थिति लगातार कमजोर हो रही है और वहां की स्वतंत्रता की मांग तेज हो रही है.
180 लोग अभी भी बंधक
यह बयान पाकिस्तान के लिए एक और चेतावनी है कि अगर वह बलूचिस्तान में अपनी नीतियों पर नजर नहीं रखता, तो यह क्षेत्र पाकिस्तान के लिए और भी बड़ी चुनौती बन सकता है. दरअससल, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने अभी भी 180 लोगों को बंधक बनाकर रखा है. बचूल आर्मी ने अपने बयान में कहा है कि उसने 20 पाकिस्तानी सैनिकों को मार डाला है.
बलूच आर्मी की चेतावनी
इस बीच पाकिस्तानी सेना ने ट्रेन को आतंकियों के कब्जे से छुड़ाने के लिए एयर स्ट्राइक भी की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है. इस गतिविधि में बीएलए ने एक ड्रोन को भी मार गिराया है. इसके साथी ही बीएलए ने चेतावनी दी है कि यदि पाकिस्तान की सरकार ज्यादा कुछ करेगी तो सभी बंधकों की वे हत्या कर दें.


