भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, बंद किया एयरस्पेस, वाघा बॉर्डर भी क्लोज
भारत ने कड़ा संदेश देते हुए करीब 65 साल पुरानी इंडस वाटर संधि को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है. इतना ही नहीं पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं. अटारी चेकपोस्ट को भी बंद करने का फैसला लिया है.

जम्मू-कश्मीर के जिले अनंतनाग के पहलगाम इलाके में मंगलवार को हुए कायराना आतंकी हमले के बाद एक बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान ने सभी भारतीय एयरलाइनों के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया है. इसके अलावा वाघा बॉर्डर भी बंद कर दिया है. बता दें कि मंगलवार को पहलगाम के सबसे फेमस इलाके बेसरन घास के मैदान में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की जान ले ली. रिपोर्ट्स की मानें तो आतंकियों ने उन्हें मारने से पहले लोगों का धर्म पूछा, उनके कपड़े उतरवाए और कलमा पढ़ने को कहा था. इस हमले में एक विदेशी नागरिक की भी मौत हो गई, जोकि नेपाल का रहने वाला था.
भारतीय हाईकमीशन में राजनायिकों की संख्या में होगी कटौती
पाकिस्तान ने कहा कि 30 अप्रैल 2025 से इस्लामाबाद में भारतीय हाईकमीशन की क्षमता को घटाकर 30 राजनयिकों और कर्मचारियों तक सीमित कर दिया जाएगा. इसमें यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान के माध्यम से किसी भी तीसरे देश के साथ भारत के सभी व्यापार निलंबित कर दिए गए हैं.
भारत के एक्शन पर तिलमिलाया पाकिस्तान
यह फैसला बुधवार को भारत की सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए फैसलों के बाद आया है, जिसमें पाकिस्तान के साथ 1960 की सिंधु जल संधि (IWT) को तत्काल प्रभाव से स्थगित करना शामिल है. अन्य उल्लेखनीय फैसलों में प्रत्येक देश में राजनयिक मिशनों का दर्जा कम करना शामिल है. भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग से सभी रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को निष्कासित करने का भी फैसला किया है.
आपको बता दें कि आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से सऊदी अरब की राजधानी जेद्दा से फोन पर बातचीत की और तुरंत कश्मीर जाने के निर्देश दिए. खुद प्रधानमंत्री सऊदी का दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली लौटे और एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इसके तुरंत बाद सीसीएस की मीटिंग बुलाई गई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए.
भारत ने उठाए सख्त कदम
भारत ने कड़ा संदेश देते हुए करीब 65 साल पुरानी इंडस वाटर संधि को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है. इतना ही नहीं पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं. अटारी चेकपोस्ट को भी बंद करने का फैसला लिया है.
पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा सस्पेंड
इस बीच केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. बयान में कहा गया है कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का निर्णय लिया है. पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा 27 अप्रैल से रद्द हो जाएंगे. पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल 2025 तक वैध होंगे."
विदेश मंत्रालय के बयान में आगे कहा गया है कि भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को संशोधित वीजा की समय सीमा समाप्त होने से पहले देश छोड़ देना चाहिए. सरकार ने पाकिस्तान में मौजूद सभी भारतीयों से तुरंत लौटने को कहा है, इसमें कहा गया है, "भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से बचने की सख्त सलाह दी जाती है. वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी जाती है."


