रात भर तोप के गोलों की बौछार...19 सैनिकों को किया ढेर, तालिबानी हमलों से दहला पाकिस्तान
Pakistan Taliban Conflict: अफगानिस्तान परएयर स्ट्राइक की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. तालिबान ने हमले का बदला लेना शुरू कर दिया है. इस दौरान 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. तालिबान ने दावा किया है कि उसने अब तक पाकिस्तान की दो सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया है.
Pakistan Taliban Conflict: पाकिस्तान और तालिबान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. हाल ही में तालिबान ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए उसकी सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया और 19 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया. इन झड़पों का मुख्य कारण पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को माना जा रहा है, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी.
तालिबान ने इस हमले को लेकर बदला लेने का ऐलान किया था और अब उसके लड़ाकों ने खोस्त और पख्तिया प्रांतों से लगे पाकिस्तानी सीमा क्षेत्रों में घुसपैठ बढ़ा दी. इस संघर्ष ने दोनों देशों के बीच हालात और ज्यादा बिगाड़ दिए हैं.
Taliban and Pakistan troops clash in fiery showdown
— RT (@RT_com) December 28, 2024
Taliban fighters and Pakistani troops traded heavy fire in the Dand-e-Patan district on Friday, turning the border into a war zone.
Unverified social media videos show some fighting (V1) and the aftermath (V2).#Afghanistan pic.twitter.com/PHANr8CadO
एयर स्ट्राइक के बाद भड़का तालिबान
क्रिसमस से एक दिन पहले, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कई इलाकों पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें करीब 50 लोग मारे गए थे. इसके जवाब में तालिबान ने ऑपरेशन शुरू करते हुए पाकिस्तान को निशाना बनाया. तालिबान के अधिकारियों ने खुद इस ऑपरेशन की जानकारी दी है.
2 सैन्य चौकियों पर कब्जा
तालिबान ने दावा किया है कि उसने अब तक पाकिस्तान की दो सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया है. साथ ही पाकिस्तानी सेना के कई जवान भी मारे गए हैं. झड़पों से पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चेतावनी दी थी कि तालिबान लड़ाई से बचें, अन्यथा हमले जारी रहेंगे. हालांकि, इस धमकी का तालिबान पर कोई असर नहीं पड़ा और उसने खोस्त और पख्तिया प्रांतों की सीमाओं पर पाकिस्तानी बलों को निशाना बनाया.
मोर्टार हमले में तीन नागरिकों की मौत
पाकिस्तान द्वारा दागे गए मोर्टार के कारण पख्तिया के दंड-ए-पाटन जिले में तीन नागरिकों की भी मौत हो गई. सीमा क्षेत्रों में तनाव अब भी बरकरार है, और दोनों पक्षों के बीच झड़पें जारी हैं.
तालिबान की जवाबी रणनीति
पाकिस्तानी सेना द्वारा हवाई हमले के बाद तालिबान ने बड़ी संख्या में अपने लड़ाकों को सीमा पर तैनात किया है. तालिबानी सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वे पाकिस्तान को करारा जवाब देंगे.