बुशरा बीबी के बयान से पाकिस्तान में बवाल, इमरान खान बचाव में, शहबाज लगा रहे क्लास
Imran Khan Wife: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बीवी बुशरा बीवी ने सऊदी अरब को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद पाकिस्तान के भीतर बवाल मच गया है. मामले में खुद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी कूद पड़े हैं.
Imran Khan Wife: इमरान खान की बीवी बुशरा बीबी के बयान ने पाकिस्तान में राजनीतिक शरगर्मियां तेज कर दी हैं. उन्होंने सऊदी अरब को लेकर ऐसा बयान दियास, जिसके बाद खुद शहबाज शरीफ मैदान में आ गए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जनता उनका हाथ तोड़ देगी. दूसरी तरफ शहबाज शरीफ ने बुशरा बीबी का बचाव किया है.
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की बीवी ने इमरान खान की सरकार गिराने में सऊदी अरब का नाम घसीट दिया. उनके इस बयान को लेकर पीएम शहबाज शरीफ नाराज हो गए और जमकर खरी-खोटी सुनाई. शहबाज शरीफ ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सऊदी अरब के खिलाफ यदि कोई जहर उगलने का काम करता है तो उसके खिलाफ पाकिस्तान कठोर कार्रवाई करेगा.
बुशरा बीबी ने 21 नवंबर को एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि इमरान खान सऊदी अरब स्थित मदीना में नंगे पांव चले थे. वहां से लौटने के बाद तत्कालीन सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को सऊदी से कॉल आए, जिसमें इमरान सरकार को लेकर असहमित जताई गई. हालांकि, बुशरा बीबी ने यह नहीं बताया कि ये कॉल किसने किया था.
With due respect to #BushraBibi This video can dent Imran Khan's chances of release and cause global embarrassment.
— Dr Ahmad Rehan Khan (@AhmadRehanKhan) November 21, 2024
𝗕𝗮𝗱 𝘁𝗶𝗺𝗶𝗻𝗴pic.twitter.com/JOzaJK5tkB#ImrankhanPTI #Pakistan #BushraImranKhan #PTIProtest
जनरल बाजवा ने आरोपों को नकारा
बुशरा बीबी के बयानों के खिलाफ जनरल बाजवा के भी बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि इमरान की बीवी के बयान 100 फीसदी झूठे हैं. बाजवा के बाद अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ खुद मैदान में हैं, उन्होंने इमरान की बीवी को कड़ी चेतावनी दी है.
पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी दुश्मनी
एक कार्यक्रम में बोलते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की सत्ता पर चाहे जो रहा हो. सऊदी अरब ने बगैर किसी लाभ के हमेशा पाकिस्तान की मदद की है. बुशरा बीवी के बयानों का जिक्र करते हुए शहबाज ने कहा कि, पाकिस्तान के खिलाफ इससे बड़ी दुश्मनी नहीं हो सकती.
शहबाज शरीफ ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सऊदी अरब के खिलाफ बोलना, ऐसा अपराध है जिसे माफ नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर कहता हूं जो हाथ पाकिस्तान और सऊदी की दोस्ती के खिलाफ उठेंगे, उनको पाकिस्तान तोड़ देगा.