पाकिस्तान चीन से खरीद रहा J-35 फाइटर जेट, राफेल को कितनी दे पाएगा टक्कर

अब वैसे तो समय-समय पर चीन की तरफ से पाकिस्तान को हथियार दिए जाते हैं, लेकिन यह डील अलग इस वजह से मानी जा रही कि अभी तक चीन ने अपनी पांचवीं पीढ़ी के किसी भी लड़ाकू विमान का निर्यात नहीं किया है

calender

पाकिस्तान चीन से 40 स्टील्थ फाइटर जेट J-35 खरीदने की योजना बना रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इस्लामाबाद-बीजिंग के बीच इस डील पर मुहर लगती है तो J-35 का यह पहला निर्यात होगा.  यह फाइटर जैट काफी अत्याधुनिक माने जा रहे हैं और इसे सीधे भारत के राफेल से चुनौती मिलती दिख रही है. 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने पाकिस्तानी मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान वायुसेना (पीएएफ) ने 40 विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है, जिनकी आपूर्ति दो साल के भीतर होने की उम्मीद है. इसके अनुसार ये विमान अमेरिकी एफ-16 और फ्रांसीसी मिराज लड़ाकू विमानों के पाकिस्तान के पुराने बेड़े की जगह लेंगे. पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद वो अपने रक्षा उपकरणों को मजबूत करने में लगा हुआ है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक,  पीएएफ प्रमुख एयर मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने जनवरी में कहा था कि ‘‘जे-31 स्टील्थ लड़ाकू विमान हासिल करने की नींव पहले ही रखी जा चुकी है. चीन और पाकिस्तान गहरे सैन्य संबंध साझा करते हैं. पाकिस्तान तीनों सेनाओं के आधुनिकीकरण में चीन मदद कर रहा है. चीन ने अपने स्वयं के सशस्त्र बलों का अरबों डॉलर के रक्षा व्यय के साथ आधुनिकीकरण किया है. चीन ने पाकिस्तान को जे-17 थंडर लड़ाकू विमान को संयुक्त रूप से विकसित करने और संचालित करने में मदद की है.

J-35 ए मीडियम मल्टीरोल स्टील्थ फाइटर जेट है

बता दें कि J-35 ए मीडियम मल्टीरोल स्टील्थ फाइटर जेट है. इसमें ट्विन इंजन रहने वाला है. इसकी डिजाइन काफी चिकनी और पतली रखी गई है, यह हवा और जमीन दोनों से ही हमला करने में सक्षम है. लेकिन इसमें अमेरिका के F-35 की तरह शॉर्ट टेक ऑफ और वर्टिकल लैंडिंग का संस्करण नहीं है.

अगर इसकी तुलना भारत के राफेल से की जाए तो चीनी एयरक्राफ्ट के पास युद्ध का अनुभव नहीं है जबकि राफेल दुनिया के कई बड़े ऑपरेशन में अपनी क्षमता दिखा चुका है. इसके ऊपर जे-35 पांचवीं पीढ़ी का विमान है तो वहीं राफेल 4.5 पीढ़ी का. First Updated : Tuesday, 24 December 2024

Topics :