पाकिस्तानी कराटे टीम के कप्तान ने भारतीय कप्तान को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

Dubai: कराटे कॉम्बैट 45 मुकाबले कल यानी शनिवार को होने हैं. इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां पाकिस्तान के कप्तान शाहज़ेब रिंध ने भारत के कप्तान राणा सिंह को थप्पड़ मारते देखा जा रहा है.

JBT Desk
JBT Desk

Dubai:  दुबई में कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच कराटे कॉम्बैट 45 मुकाबले कल यानी शनिवार को होने हैं. इससे पहले खबर मिल रही है कि पाकिस्तान के कप्तान शाहजेब रिंध ने भारत के कप्तान राणा सिंह को सबके सामने थप्पड़ मार दिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. इस घटना का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि रिंध को आज यानी शुक्रवार को भरी सभा के दरमियान मंच पर थप्पड़ मारा जा रहा है. जिसके बाद दोनों में हाथापाई भी शुरू हो गई है. 

 शाहजेब रिंध मैक्सिको सिटी में किया था कमाल

आपको बता दें कि शाहजेब रिंध ने इसी साल मैक्सिको सिटी में कराटे कॉम्बैट 44 में अपने बेहतर प्रदर्शन के बाद सबसे तेज खिलाड़ी की लिस्ट में दर्ज हुए थे. दरअसल इन्होंने नॉकआउट एक बड़ा इतिहास रच दिया था. रिंध की उम्र लगभग 25 साल है, खिलाड़ी ने पहले राउंड में अपने सामने वाले मार्को क्यूबस को 21 सेकंड के अंदर नॉकआउट करके कमाल कर दिखाया था. 

इस खेल में सलमान खान भागीदारी

दुबई में कल यानी 20 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम की मेजबानी पूर्व मिश्रित मार्शल कलाकार बास रूटन और जॉर्ज सेंट पियरे, माइक मजलक के साथ भारत के फेमस बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा की की जाएगी. इस फाइट भरे नाइट की शुरुआत क्रेग जोन्स बनाम आंद्रे मुनिज की पिट सबमिशन श्रृंखला से की जाएगी.  इस बीच, ल्यूक रॉकहोल्ड व जो शिलिंग मुख्य कार्यक्रम में आमने-सामने होने वाले हैं.

मुख्य समारोह

1- ल्यूक रॉकहोल्ड बनाम जो शिलिंग

2- सह-मुख्य कार्यक्रम  डबल चैंपियन लड़ाई

3- लुइज़ रोचा बनाम मिर्ज़ा-बेक तेबुएव

4- कराटे बनाम मय थाई

5- एडी फैरेल बनाम रेमंड डेनियल

6- विटाली डुबिना बनाम एडगर स्किवर्स

प्रारंभिक

1- एडम नोई बनाम अली मोटामेड

2- हुआंग शुआई लू बनाम अली जैनफर

3-पिट सबमिशन सीरीज़ - ग्रैपलिंग

4- क्रेग जोन्स बनाम रिनैट फख्रेटदीनोव

5-कायनान डुआर्टे बनाम पौया रहमानी

6- जायद अलकाथीरी बनाम ओसामा अलमरवाई

भारत बनाम पाकिस्तान 

1- राणा सिंह बनाम शाहज़ेब रिंध

2-हिमांशु कौशिक बनाम उलूमी करीम

3-पवन गुप्ता बनाम रिजवान अली

प्रारंभिक

1-एडम नोई बनाम अली मोटामेड

2-हुआंग शुआई लू बनाम अली ज़ैनफ़र

3-पिट सबमिशन सीरीज़ - ग्रैपलिंग:

4-क्रेग जोन्स बनाम रिनैट फख्रेटदीनोव

5-कायनान डुआर्टे बनाम पौया रहमानी

6-जायद अलकाथीरी बनाम ओसामा अलमरवाई

calender
19 April 2024, 09:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो