पाकिस्तान को रास आया योगी का बुलडोजर मॉडल, एक्शन पर जमकर हुआ बवाल, कई घायल

पाकिस्तान में योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर मॉडल की तर्ज पर की गई कार्रवाई ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

calender

Bulldozer Action: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान भारी हंगामा हो गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर मॉडल की तर्ज पर चलाए जा रहे इस अभियान का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. विरोध हिंसक झड़पों में बदल गया, जिसमें 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए. बता दें कि यह घटना हैदराबाद के कासिमाबाद इलाके में घटी, जहां स्थानीय प्रशासन सिंचाई नहर को पुनर्स्थापित करने और 24 फुट चौड़ी सड़क बनाने के लिए अतिक्रमण हटा रहा था. जैसे ही अधिकारी और पुलिस दल बुलडोजर लेकर पहुंचे, स्थानीय लोगों ने उनका कड़ा विरोध किया.

पथराव और सरकारी वाहनों पर हमला

आपको बता दें कि विरोध के दौरान स्थानीय लोगों ने अधिकारियों पर पथराव किया और सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाया. कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवा में फायरिंग की.

12 पुलिसकर्मी और कई लोग घायल

वहीं आपको बता दें कि हिंसा में करीब 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हैदराबाद के उपायुक्त (डीसी) जैनुल आबिदीन मेमन ने कहा, ''भीड़ द्वारा की गई हिंसा में करीब 12 पुलिसकर्मी और कई आम नागरिक घायल हुए हैं.''

प्रशासन ने जारी रखा अभियान

इसके अलावा आपको बता दें कि अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, विरोध और झड़पों के बावजूद सिंचाई विभाग ने अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रखा है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे कानून का सम्मान करें और विकास कार्यों में बाधा न डालें. First Updated : Wednesday, 08 January 2025

Topics :