Pakistan News: दुबई में पाकिस्तान के सत्ताधारी गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की देश वापसी का प्लान लगभग तैयार हो गया है। जानकारी के मुताबिक, नवाज शरीफ पर जारी मुकदमों का तेजी से निपटारा हो रहा है। साथ ही अगले आम चुनाव में कानूनी रूकावट पैदा न हो इसकी भी तैयारी की जा रही है। नवाज शरीफ के लंदन से दुबई आने की खबर को पाकिस्तान की राजनीति के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ रविवार को लंदन से दुबई पहुंचे और कम से कम छह बैठकों में हिस्सा लिया। इस बीच उनकी बेटी मरियम नवाज भी बैठकों में शामिल हुई। रिपोट के मुताबिक, रविवार को ही मरियम नवाज, बेटे जुनैद सफदर समेत परिवार के अन्य सदस्य लाहौर से दुबई पहुंचे।
इससे पहले नवाज शरीफ के छोटे भाई और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ लंदन गए थे। उस दौरान दोनों भाइयों में लंबी बातचीत हुई। नवाज से बातचीत करने के बाद शहबाज शरीफ लंदन से इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए।
पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज ने एक वीडियो में नवाज शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों को बैठक के लिए जाते हुए दिखाया है। प्रसारित वीडियो में शरीफ परिवार कारों के काफिले के साथ देखे जा सकते हैं।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व पीएम नवाज शरीफ जल्द ही देश वापस लौट सकते हैं। दुबई में सत्ताधारी गठबंधन के नेताओं बैठक के दौरान पाकिस्तान में अगले साल होने वाले आम चुनाव के लिए कार्यक्रम तय करने की संभावना है। First Updated : Monday, 26 June 2023