Pakistan murder case: पाकिस्तान से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी को जान से मार डाला. ये मामला लगभग एक साल पुराना है, जिसे लेकर पिता ने कोर्ट के ट्रायल के दौरान खुद पर लगे हत्या के आरोप को स्वीकारा है. इतना ही नहीं, उसने ये भी कहा कि वो सजा का हकदार नहीं है, क्योंकि उसका इरादा हत्या का बिल्कुल नहीं था.
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लंदन पुलिस को पाकिस्तान के इस्लामाबाद से कॉल रिसीव हुई. मर्डर मामले की कहानी का पता को 42 साल के उर्फान शरीफ नाम के शख्स से ज्ञात हुई. फोन करने वाले इस शख्स ने पुलिस को जानकारी दी कि उसने अपनी 10 साल की बेटी सारा को बेरहमी से पीटकर हत्या की है. हत्या करने के बाद वो अपनी पत्नी, भाई और बाकी 5 बच्चों के साथ पाकिस्तान चला गया. पुलिस को इस बात की जानकारी मिलते ही साउथ-वेस्ट लंदन के वॉकिंग में कॉल करने वाले शख्स के बताए गए घर पर पहुंच गई. उन्हें वहां पर सारा की लाश मिली. बताया जा रहा है कि उर्फान शरीफ पाकिस्तानी का है और ब्रिटेन में टैक्सी ड्राइवर का काम करता है.
यहीं नहीं, पुलिस को वहां पर लड़की के पास ही एक नोट भी मिला है, जिसमें लिखा था- जो भी नोट को पड़ रहा है, मैं उर्फान शरीफ हूं. जिसनें अपनी बेटी पीट-पीटकर मार डाला. मैं भाग रहा हूं, क्योंकि मौं डर गया हूं.... इसके साथ ही नोट में आगे लिखा है कि मैं वादा करता हूं की जल्द ही मैं सजा भुगतने के लिए खुद को पुलिस को सौंप दूंगा. मैं ईश्वर की कसम खाता हूं कि मेरा इरादा उसे मारने का नहीं था, लेकिन मैं अपना आपा खो बैठा. जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. वहीं, 13 सितंबर 2023 को इन आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई थी.
इस कहानी में ट्विस्ट तो तब आया जब गिरफ्तार होने के बाद उर्फान ने पुलिस को पहले दिया हुआ बयान ही पलट डाला. उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी बतूल ने बेटी की हत्या की है. उसने मुझे बेटी की हत्या करने और गुनाह कबूल करने के लिए मजबूर किया था. हालांकि, ट्रायल के दौरान पत्नी के वकील ने जब उर्फान से पूछताछ की तो उसने फिर अपना गुनाह कबूल किया. लगभग एक साल होने के बाद उसने कोर्ट में भी हत्या की बात को स्वीकारा.
कोर्ट में पिता ने बताया कि उसने 8 अगस्त 2023 को बेटी सारा को पैकेजिंग टेप से बांधकर क्रिकेट बैट से पीटा था. इसके अलावा, गला घोंटने के भी प्रयास किए गए। सारा की लाश मिलने पर शरीर पर चोट, दांत से काटने और जलने के निशान पाए गए थे. वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी सामने आया कि पसली, कंधे और रीढ़ की हड्डी के साथ 25 हड्डियां टूटी थी.
First Updated : Friday, 15 November 2024