Pakistan News: पाकिस्तान में बाढ़ के चलते हालात बद से बदतर, 86 लोगों की मौत
मानसून की बारिश ऐसी हुई कि पाकिस्तान पानी-पानी हो गया. पाकिस्तान में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ से हालात खराब हो चुके हैं.
मानसून की बारिश ऐसी हुई कि पाकिस्तान पानी-पानी हो गया. पाकिस्तान में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ से हालात खराब हो चुके हैं. बाढ़ के चलते अब तक 86 लोगों के मौत की खबर है. बता दें कि 25 जून के बाद से हाल ही में हुई मानसूनी बारिश में 86 लोग मारे गए और 151 अन्य घायल हुए हैं। 19 जुलाई की शाम से पूर्वी सिंध की ओर मानसून के बढ़ने और धीरे-धीरे पूरे सिंध में फैलने की संभावना है.
इन इलाकों में धूल भरी आंधी से भी लोगों के हालात खराब हैं. मौसम विभाग ने सिंध के कई जिलों में बुधवार से धूल भरी आंधी और तूफान के बाद बारिश की भविष्यवाणी की है, जिससे कमजोर इमारतों और संरचनाओं को नुकसान हो सकता है.
पाकिस्तान में बारिश के वजह से कई इलाकों में स्थानीय लोगों के लिए आपातकालीन अलर्ट जारी करना पड़ा है. भारी बारिश के कारण इस्लामाबाद-पेशावर रोड पर एक इमारत की दीवार गिरने से बुधवार को कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर है कि 25 जून के बाद से हाल ही में हुई मानसूनी बारिश में 86 लोग मारे गए हैं और 151 अन्य घायल हुए हैं. इसके अलावा, एनडीएमए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले 24 घंटों में पूरे पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए.