Pakistan: आतंकवाद पर मोदी और बाइडेन की टिप्पणी से बौखलाया पाकिस्तान, यूएस दूतावास के उप-प्रमुख को किया तलब

America VS Pakistan: पिछले सप्ताह अमेरिका में पीएम मोदी और जो बाइडन के बीच बड़ी बैठक हुई थी। इस बीच आतंकवाद के मुद्दे पर दोनों नेताओं ने टिप्पणी की। जिससे पाकिस्तान बौखला गया और सोमवार को अमेरिकी दूतावास के उप-प्रमुख को तलब किया।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

America VS Pakistan: पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की बैठक के दौरान आतंकवाद पर दिए गए एक संयुक्त बयान पर आपत्ति जताई है। इसके लिए पाकिस्तान ने सोमवार को अमेरिकी दूतावास के उप प्रमुख को तलब किया। इस पर अमेरिका ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में जवाब दिया। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की नसीहत दी है।

आखिर क्या है मामला?

पिछले सप्ताह पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक मुद्दों समेत कई मसलों पर चर्चा की थी। इस बीच दोनों नेताओं की आतंकवाद पर की गई टिप्पणी से पाकिस्तान बौखला गया। जिसके बाद सोमवार को पाकिस्तान ने अमेरिकी दूतावास के उप-प्रमुख को तलब किया।

भारत के बेबुनियाद बयान से परहेज करें अमेरिका

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका को इस तरह के बयान जारी करने से बचना चाहिए जो पाकिस्तान के खिलाफ भारत के बेबुनियाद और राजनीतिक रूप से प्रेरित एजेंडे को बढ़ावा देते हो। पाकिस्तान ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ दोनों देशों का सहयोग आगे बढ़ रहा है। 

क्या था मोदी और बाइडेन का बयान?

पीएम मोदी और जो बाइडन के बीच बैठक के बाद दोनों देशों के संयुक्त बयान में कहा गया था, "दोनों नेताओं ने सीमा पार आतंकवाद, प्रॉक्सी आतंकवादियों के इस्तेमाल की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया कि उसके नियंत्रण वाले किसी भी क्षेत्र का उपयोग आतंकवादी हमला शुरू करने के लिए न किया जाए।" इतना ही नहीं बयान में 26/11 मुंबई और पठानकोट हमले के अपराधियों को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। 

Topics

calender
27 June 2023, 06:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो