Video: पाकिस्तान में फिर एक मस्जिद में बम ब्लास्ट, जुमे की नमाज अदा कर रहे लोगों को बनाया गया निशाना
पाकिस्तान से एक बार फिर बम ब्लास्ट की खबर सामने आई है. इस बार यह धमाका पेशावर की एक मस्जिद में किया गया. धमाके के दौरान भारी संख्या में लोग जुमा की नमाज अदा कर रहे थे. इस हमले में कितने लोगों की मौत हुई है, या कितने घायल हुए हैं. इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल, भारी संख्या में लोगों के मारे जाने और घायल होने का अनुमान है.

Peshawar Bomb Blast: पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार की नमाज के दौरान एक बड़ा धमाका हुआ, जिससे कई लोगों की जान जाने की खबर है. यह विस्फोट किस्सा ख्वानी बाजार में स्थित जामा मस्जिद में हुआ. विस्फोट के समय मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोगों को मस्जिद के पास से तेजी से निकाला जा रहा है.
स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों ने घटना के बाद इलाके को सील कर दिया और बचाव कार्य तेजी से जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है, जहां उनकी हालत का जायजा लिया जा रहा है. अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है. लेकिन पेशावर पहले भी आतंकवादी हमलों का सामना कर चुका है, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो गई है.
BIG BREAKING!!! 🚨🚨
— Afghanistan Diary 🏳️ 🇦🇫 (@AFGDiary2025) March 21, 2025
A powerful blast has occurred during Friday prayers at Qissa Khwani Jamia Mosque in Peshawar, Pakistan. There are multiple casualties.@RajaMuneeb @PerkasaHabsyah #Pakistan#Peshawar pic.twitter.com/t7xQtvdXeH
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना की सटीक जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है. विस्फोट के कारणों और इसके पीछे के साजिशकर्ताओं का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है. इस घटना ने पाकिस्तान के सुरक्षा माहौल को एक बार फिर सवालों के घेरे में ला दिया है, खासकर पेशावर जैसे संवेदनशील इलाकों में इस तरह के हमले से स्थानीय लोग डरे हुए हैं.
पेशावर हमले का वीडियो वायरल
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोगों को घटनस्थल से तेजी से बाहर निकाला जा रहा है. वीडियो साझा करने वालों का दावा है कि इस हमले में 5 लोगों की मौत हुई है और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं.