Pakistan: सुरक्षा बलों ने टीटीपी कमांडर को मार गिराया, कई हमलों में शामिल था अब्दुल जबर शाह

पाकिस्तान सरकार और टीटीपी में जारी तनाव के बीच जवानों ने खैबर पख्तूनख्बा में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के कमांडर अब्दुल जबर शाह को मार गिराया है। पाकिस्तान के विभिन्न हमलों में उसकी भूमिका थी।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

हाइलाइट

  • सुरक्षा बल और टीटीपी कमांडर के बीच मुठभेड़ दक्षिण वजीरिस्तान के कबायली जिले की सीमा से सटे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई।

पाकिस्तान सरकार और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्बा प्रांत में सुरक्षा बालों ने टीटीपी के कुख्यात कमांडर अब्दुल जबर शाह को मार गिराया है। अब्दुल जबर शाह विभिन्न हमलों में शामिल था। सोमवार को पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि सुरक्षा बलो के साथ हुई मुठभेड़ में अब्दुल जबर शाह मारा गया। 

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के के मुताबिक, इस मुठभेड़ में दो अन्य आतंकवादी घायल हुए है। उन्होंने बताय कि टीटीपी के लिए अब्दुल जबर शाह जबरन वसूली करता था। इसके साथ ही कई खतरनाक हमलों को अंजाम दे चुका है। वो कई महीने से तालाश कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सुरक्षा बल और टीटीपी कमांडर के बीच मुठभेड़ दक्षिण वजीरिस्तान के कबायली जिले की सीमा से सटे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई। अब्दुल जबर शाह को मार गिराने के लिए सुरक्षा बल ने विशेष अभियान चलाया था। 

पाकिस्तान टीटीपी के खिलाफ चला रहा है विशेष अभियान 

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पिछले कई महीने से पाकिस्तान में अपने अपने तेज किए है। पाकिस्तान में होने वाले ज्यादातर आंतकी हमलों में टीटीपी की भूमिका रहती है। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद टीटीपी तेजी से उभरकर सामने आया है और पाकिस्तान सरकार का सरदर्द बना हुआ है। पाकिस्तान टीटीपी आतंकियों को मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर विशेष अभियान चला रहा है।

सेना और टीटीपी में बढ़ता तनाव  

पाकिस्तानी सेना और टीटीपी के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों अपनी ओर से पोस्टर जारी कर तरह-तरह के दावे कर रहे है। पिछले महीने पाकिस्तानी सेना ने दावा करते हुए कहा था कि उसने अप्रैल महीने में 46 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं टीटीपी ने दावा किया था कि उसने अप्रैल महीने में 70 दुश्मन यानी कि पाकिस्तानियों को मौत के घाट उतारा है। 

calender
02 May 2023, 06:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो