दो बम धमाकों से दहला पाकिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा के बाद अब इस इलाके में हुआ विस्फोट, कई लोग घायल

पाकिस्तान में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पड़ोसी मुक्ल को बड़े बम धमाकों से दहल उठा है. पहला विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा के एक मदरसे में हुआ, जहां 6 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद बलूचिस्तान में आईईडी ब्लास्ट हुआ. इस हमले में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन धमाकों ने पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है. आपको बता दें कि पाकिस्तान में कई सालों बाद आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है. इस बीच पड़ोसी मुल्क में पिछले 24 घंटों से कम समय में ही दो बड़े बम धमाकों से दहल उठा है. इसके चलते अब विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शुक्रवार को एक आईईडी ब्लास्ट हुआ. इस विस्फोट में एक सिक्योरिटी अधिकारी समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

पहले भी हुआ था बम विस्फोट

शुरूआती जानकारी के अनुसार, ऐसा मालूम होता है कि ब्लास्ट रिमोट कंट्रोल से किया गया था. यह विस्फोट बलूचिस्तान में मजदूरों को ले जा रहे एक वाहन पर हुए बम हमले के कुछ ही दिनों बाद हुआ है, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. 

ग्वालमंडी के डीएसपी अनवर अली ने बताया कि विस्फोट क्वेटा में अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कोर के काफिले के पास हुआ. अली ने कहा  कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आईईडी में करीब दो से तीन किलोग्राम विस्फोटक था. जान मुहम्मद रोड पर हुए विस्फोट में पांच दुकानें और अर्धसैनिक बल का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.   

मदरसे पर हमला

इससे पहले शुक्रवार को ही खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा में दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे में आत्मघाती बम विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (सामी समूह) के नेता मौलाना हमीद-उल-हक हक्कानी सहित छह लोगों की मौत हो गई. विस्फोट में तीन पुलिस अधिकारियों सहित कई लोग घायल हो गए.

चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी खतरा

आपको बता दें कि पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. भारत को छोड़कर सभी 7 टीमें पाकिस्तान में हैं और टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. रिपोर्ट्स ने बताया था कि चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकवाद का खतरा है. इस बीच दो बम धमाकों के बाद खिलाड़ियों में दहशत का माहौल है.

Topics

calender
01 March 2025, 10:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो