Pakistan में आतंकी हमला, मारे गए आठ लोग 

बलूचिस्तान में दो अलग-अलग आतंकवादी हमले हुए: एक हमला गैर-बलूचों को ले जा रही यात्री बस को निशाना बनाकर किया गया, जबकि दूसरे हमले में पुलिस को निशाना बनाया गया. इससे पहले भी आतंकवादी हमले हो चुके हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी जा गुआ चुके हैं. इसना सब होने के बावजूद भी पाकिस्तान सरकार इन हमलों को कंट्रोल नहीं कर पा रही है. 

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

इंटरनेशनल न्यूज. पाकिस्तान के बलूचिस्तान में दो जगहों पर आतंकवादी हमले हुए. हमले में कथित तौर पर आठ लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमला गैर-बलूचों और सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर किया गया. एक हमला गैर-बलूचों को ले जा रही यात्री बस को निशाना बनाकर किया गया, जबकि दूसरा हमला पुलिस को निशाना बनाकर किया गया. पहला हमला बलूचिस्तान के ग्वादर जिले के तटीय क्षेत्र पसनी में हुआ. दस से अधिक आतंकवादियों ने बस को रोका और हमला करने से पहले उसमें गैर-बलूच लोगों की तलाशी ली. इस हमले में करीब 6 लोगों की जान चली गई. 

पाकिस्तान में आतंकवादी हमले की फुटेज

यह हमला बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर किया गया. एक पुलिस वाहन के पास खड़ी एक बाइक में आईईडी लगाया गया था. इसमें विस्फोट हो गया और दो लोग मारे गये. 17 लोग घायल हो गये. पाकिस्तान में दो आतंकवादी हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है. हमले में घायल हुए कई लोगों की हालत गंभीर है और उनका इलाज किया जा रहा है. पाकिस्तान से आजादी की मांग करने वाले संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. वे लगातार सेना और विदेशियों को निशाना बनाकर हमले कर रहे हैं.

calender
28 March 2025, 02:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो