Pakistan: थप्पड़ कबड्डी? पाकिस्तान में खेली जाती है अनोखी कबड्डी, थप्पड़ मारते हैं खिलाड़ी, देखें वीडियो

Slap Kabaddi: थप्पड़ या थप्पड़ कबड्डी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. पाकिस्तान में इस अनोखे खेल को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होती हैं.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Slap Kabaddi Pakistan: भारत हो या फिर पाकिस्तान कबड्डी सबसे प्रिय खेलों में से एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. हालांकि, इस खेल का एक संस्करण ऐसा भी है, जिसने आजकल पाकिस्तान में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस खेल ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आर्कषित किया है. 

इस खेल को थप्पड कबड्डी के नाम से जाना जाता है. जिसमें प्राथमिक ध्यान निपटने या भागने से काफी अलग होता है. ये एक तरह से थप्पड़ मारने की प्रतियोगिताओं में शामिल होता है. इस खेल में भर भरकर थप्पड़ मारे जाते है, जब तक सामने वाला नीचे नहीं गिर जाता या हार नहीं मान लेता है. सोशल मीडिया पर इस खेल के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. 

ये खेल थप्पड़ मारने का खेल होता है. इस खेल को देखने के लिए आयोजन स्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा होती है. इस खेल की दिलचस्प बात यह है कि थप्पड़ मारने की प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी प्रतिद्वंद्वी को तब तक थप्पड़ मारते रहते हैं, जब तक उनका मन नहीं भर जाता है. 

थप्पड़ कबड्डी कैसे खेलें?

एक मीडिया रिपोर्ट में थप्पड़ कबड्डी खिलाड़ी हाजी तसव्वुर ने बताया, "मैच दो व्यक्तियों के बीच होता है. एक खिलाड़ी थप्पड़ मारकर अंक हासिल करता है, जबकि दूसरा खिलाड़ी उस अंक को मिटाने के लिए बचाव करता है. खेल में मुक्कों को फाउल माना जाता है. एक खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी को जितनी बार चाहे थप्पड़ मार सकता है, थप्पड़ की संख्या कोई मुद्दा नहीं है.

वायरल वीडियो में दो आदमी थप्पड़ कबड्डी खेलते देखे जा सकते हैं, जो एक-दूसरे के चेहरे या छाती पर तब तक थप्पड़ जड़ते रहते हैं जब तक विजेता की घोषणा नहीं हो जाती या खिलाड़ियों में से कोई हार नहीं मान लेता है. इस खेल के विजेता को अच्छी खासी राशि पुरस्कार में मिलती हैं.  

calender
05 July 2023, 04:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो