Pakistan vs Taliban: पाकिस्तानी वायुसेना ने मंगलवार रात अफगानिस्तान में घुसकर बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के ठिकानों पर मिसाइल और बम गिराने का दावा किया गया है. इस हमले में अफगान तालिबान सरकार के अनुसार 15 आम नागरिक और बच्चे मारे गए हैं. तालिबानी रक्षा मंत्रालय और मुल्ला उमर के बेटे व अफगान रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने करारा जवाब देने की चेतावनी दी है. पाकिस्तानी सूत्रों के मुताबिक, यह हमला अफगानिस्तान के पाक टीका प्रांत के बेरल जिले में किया गया, जहां टीटीपी के कमांडर शेर जमान, अबू हमजा, अख्तर मोहम्मद और मीडिया संगठन उमर मीडिया के ठिकाने निशाना बने. इस हमले से पहले पाकिस्तानी दूत ने तालिबानी गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी से बातचीत कर अफगानिस्तान से रिश्ते मजबूत करने का दावा किया था. पाकिस्तान और तालिबान के बीच तनाव इस हमले के बाद और बढ़ गया है.