दहल गया पाकिस्तान: आतंक के गढ़ में किसने दागे रॉकेट? कई लोगों की मौत
Rocket Attack In Pakistan: पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर पुलिसकर्मियों पर रॉकेट से हमला हुआ है. इसमें 11 जवानों की मौत हो गई है. वहीं कई लोगों को बंधक बनाया गया है. आतंक का गढ़ कहे जाने वाला पाकिस्तान इस घटना के बाद दहल गया है. मामला रहीम यार खान जिले के कच्चा इलाके का है. वारदात के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसकी निंदा की है.
Rocket Attack In Pakistan: आतंक के गढ़ कहे जाने वाले पाकिस्तान में ही पिछले कुछ समय में आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है. यहां आतंकी आम नागरिकों और पुलिस को निशाना बनाते रहे हैं. गुरुवार को फिर एक इसी तरह का हमला हुआ है. इसमें 11 पुलिस वालों की मौत हो गई है. वहीं बताया जा रहा है कि कई लोगों को अगवा कर लिया गया है. घटना के बाद पाकिस्तान में दहशत है. लोग डरे हुए हैं. वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसकी निंदा की है. आइये जानें इस घटना के बारे में पूरे डिटेल कि हमला कब, कहां और कैसे हुआ है?
गुरुवार को ये हमला पंजाब के रहीम यार खान जिले के कच्चा इलाके में हुई है. रॉकेट से हुए हमले में 11 पुलिस वालों की मौत हो गई है. वहीं कई लोगों को अगवा किया गया है. पुलिस की कुछ गाड़ियां कीचड़ में फंस गई हैं. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है.
लहौर से 400 KM की दूरी
घटना लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले की है. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि माचा प्वाइंट पर पुलिस की दो वैन कीचड़ में फंस गईं थीं. इस बीच कुछ डकैत वहां पहुंच गए और उन पर रॉकेट से हमला कर दिया. उन्होंने मौके से कुछ पुलिस वालों को अगवा कर लिया है. हम कोशिश कर रहे हैं कि उनका पता लगाकर उन्हें वापस ला पाएं. घटना के बाद पाकिस्तान के बड़े नेताओं और अधिकारियों ने इसकी निंदा की है.
इस हमले के बाद बड़े नेताओं के बयान सामने आए हैं. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. पुलिस को हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
अभी कुछ दिनों पहले ही
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सीमा सुरक्षा चौकी पर अफगानिस्तान की की तरफ से बड़ा हमला हुआ था. इसमें 3 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. वहं उससे पहले उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के एक पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. इसमें भी एक थाना प्रभारी समेत दो पुलिस वाले मारे गए थे. एक और हमला कुछ दिन पहले खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत जिले में हुआ था. इस हमले से पहले आतंकवादी पुलिस थाने के पास स्थित एक घर में छुपे हुए थे.