'इंडिया करवा रहा आतंकी हमला', आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने वाले पाकिस्तान ने दिया बेतुका बयान

Attack in Pakistan : पाकिस्तान पर पिछले कुछ समय में कई आतंकी हमले हो चुके हैं. इन हमलों में कई लोगों ने अपनी जान गवां दी है. वहीं, सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Pakistan blames India: पाकिस्तान में आतंकवाद बढ़ता जा रहा है, और वहां आए दिन आतंकी हमले हो रहे हैं. इन हमलों में कई लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, पाकिस्तान की सरकार आतंकवाद को रोकने में नाकाम रही है और वह अब भारत पर आरोप लगा रही है. पाकिस्तान भारत पर आरोप लगा रहा है कि आतंकी समूहों को भारत से समर्थन मिल रहा है, जबकि पाकिस्तान खुद अपनी जमीन पर आतंकवाद को पनपने देता रहा है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का बयान

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने 14 नवंबर को एक ब्रीफिंग में कहा, "इन आतंकी समूहों को भारत से समर्थन मिलता है." उन्होंने भारत के खिलाफ ये आरोप लगाए और इसके लिए कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी का उदाहरण दिया. पाकिस्तान ने 2016 में जाधव को RAW एजेंट बताकर गिरफ्तार किया था. इसके अलावा, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से भी आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.

अफगानिस्तान को लेकर पाकिस्तान का बयान

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान से कहा कि वह अपनी जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान या किसी दूसरे पड़ोसी देश के खिलाफ आतंक फैलाने के लिए नहीं होने दे. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से यह भी आग्रह किया कि वह पाकिस्तान के अनुरोधों को गंभीरता से ले और लोगों के धैर्य की परीक्षा न ले.

पाकिस्तान में आतंकी हमले

पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों की संख्या बढ़ गई है. 9 नवंबर को बलूचिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने रेलवे स्टेशन पर हमला किया, जिसमें 26 लोग मारे गए और 62 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद 14 नवंबर को उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें दो बच्चे और पांच आतंकी मारे गए. पाकिस्तान ने इस हमले के लिए TTP (पाकिस्तानी तालिबान) को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि अफगानिस्तान ने इन्हें अपनी जमीन दी है.

इस तरह पाकिस्तान में आतंकवाद की स्थिति गंभीर होती जा रही है, लेकिन पाकिस्तान अपनी ही समस्याओं का समाधान करने के बजाय भारत और अफगानिस्तान पर आरोप लगा रहा है.

calender
15 November 2024, 11:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो