पाकिस्तानी आर्मी ने आतंकी समझ 10 नागरिकों को उतारा मौत के घाट

Pakistan News: पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के तहत ड्रोन हमला किया. इस ऑपरेशन में 12 आतंकवादियों को मारने का दावा किया गया, लेकिन इस बीच 10 निर्दोष नागरिकों की भी जान चली गई. सरकार ने इस घटना को 'अनपेक्षित क्षति' बताया और घायलों के लिए चिकित्सा सहायता एवं मुआवजे की घोषणा की.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Pakistan News: पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा के मरदान जिले में आतंकियों के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया. इस ऑपरेशन में 12 आतंकवादियों को मारने का दावा किया गया, लेकिन इस बीच 10 निर्दोष नागरिकों की भी जान चली गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे. यह हमला खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया था, लेकिन आतंकियों के बीच आम नागरिकों के छिपे होने के कारण यह सैन्य कार्रवाई विवादों में घिर गई. स्थानीय प्रशासन ने स्वीकार किया कि इस अभियान के दौरान गैर-लड़ाकों की भी जान गई है. सरकार के अनुसार, इस क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त कई उच्चस्तरीय आतंकवादियों को इस ऑपरेशन में खत्म कर दिया गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है, और गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने स्वात हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन किया. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने नागरिकों की मौत को 'बेहद निंदनीय और दुखद' करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार घायलों को हरसंभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएगी और पीड़ित परिवारों को राहत व मुआवजा दिया जाएगा. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag