Tariq Jamil Son Death: पाकिस्तानी इस्लामिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील के बेटे की गोली लगने से मौत

Tariq Jamil Son Death: पाकिस्तान के इस्लामिक स्‍कॉलर मौलाना तारिक जमील के बेटे असीम जमील की गोली लगने से पंजाब प्रांत के तलंबा में 29 अक्टूबर को मौत हो गई.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Tariq Jamil Son Death: पाकिस्तान के जाने-माने इस्लामिक स्‍कॉलर मौलाना तारिक जमील के बेटे आसिम जमील की रविवार (29 अक्टूबर) को गोली लगने से मौत हो गई. इस खबर की पुष्टि खुद तारिक जमील ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' से दी है. आसिम की मौत के बाद पूरा परिवार सदमें में है. आसिम की मौत वजह गोली लगना बताई जा रही है.

पूर्व पीएम शाहबाज शरीफ से लेकर इमरान खान की पार्टी तक ने आसिम की मौत पर अफसोस जताया है. पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. तारिक जमील ने कहा, 'दुख की इस घड़ी में हम आप सभी से दरख्वास्त करते हैं कि हमें अपनी दुआओं में याद रखें. उन्होंने आगे लिखा कि अल्लाह मेरे बेटे को जन्नत में जगह दे.

स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर मृत घोषित किया

मियां चन्नू शहर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मोहम्मद सलीम ने कहा कि आसिम को तलंबा ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि उनके शव को उनके परिजन स्वास्थ्य केंद्र से घर ले गये.

'क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी से रिपोर्ट तलब'

पंजाब पुलिस के प्रवक्ता के एक बयान में कहा गया है कि पुलिस महानिरीक्षक डॉ उस्मान अनवर ने घटना का संज्ञान लिया और मुल्तान क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने कहा, 'मौत का कारण सबूतों और फोरेंसिक रिपोर्ट के आलोक में निर्धारित किया जाना चाहिए.'

इस घटना को लेकर पाकिस्तान के कई बड़े नेताओं ने अफसोस का इजहार किया है. पाकिस्तान कार्यवाहक गृह मंत्री सरफराज बुगती ने इस घटना पर गहरा अफसोस जताया है. इसके साथ ही पीएमएल-एन अध्यक्ष और पूर्व पीएम शाहबाज शरीफ ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने पूरे परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

calender
30 October 2023, 06:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो