Pakistani Grooming Gang: एलन मस्क ने अपने ट्वीट के जरिए ब्रिटेन की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है. मस्क के ट्वीट के बाद ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग के मामले पर चर्चा शुरू हो गई है. यह गैंग पाकिस्तानी पुरुषों का था, जो ब्रिटिश मूल की नाबालिग लड़कियों को फंसाकर उनका शोषण करते थे. यह मामला लगभग एक दशक पहले सामने आया था, और अब मस्क के ट्वीट के बाद फिर से यह राजनीतिक बहस का मुद्दा बन गया है. मस्क, जो डोनाल्ड ट्रंप के करीबी हैं, ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से इस्तीफा देने की मांग की है.
मस्क का आरोप है कि जब यह मामला सामने आया था, तब स्टार्मर ब्रिटेन के मुख्य अभियोजक थे. उन्हें आरोपियों को सजा दिलवानी चाहिए थी, लेकिन वह इसमें नाकाम रहे. इस आरोप के बाद स्टार्मर को अपना बचाव करना पड़ा. उन्होंने कहा कि क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस का नेतृत्व करते हुए उन्होंने इन गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी और बाल यौन शोषण के मामले में रिकॉर्ड संख्या में मुकदमे दर्ज कराए.
ब्रिटेन में पाकिस्तानी मूल के पुरुषों का एक खतरनाक ग्रूमिंग गैंग सक्रिय था, जो गरीब गोरी लड़कियों को फंसाकर उनका शोषण करता था. यह गैंग अपनी शिकार लड़कियों को पहले महंगे गिफ्ट और मोबाइल फोन जैसी चीजें देकर उनका विश्वास जीतता था. लड़कियां इन चीजों के लालच में आ जाती थीं और फिर इनसे दोस्ती करने लगती थीं.
ग्रूमिंग गैंग के सदस्य लड़कियों को महंगी गाड़ियों में घुमाने, क्लब में जाने और दूसरी तरह से उन्हें आकर्षित करने का प्रयास करते थे. एक बार जब लड़कियां इनसे जुड़ जातीं, तो ये उन्हें और भी बड़े अपराधियों से मिलवाते थे. फिर उनका शोषण शुरू हो जाता था.
इसके अलावा, इन गैंग के सदस्य लड़कियों को उनके परिवारों से दूर कर देते थे, ताकि वह किसी से मदद न मांग सकें. यदि लड़कियां विरोध करतीं या इस बारे में किसी को बताने की कोशिश करतीं, तो इनसे धमकी मिलती थी कि वह उन्हें जान से मार देंगे. यह पूरा गिरोह लड़कियों को डराकर उनका शोषण करता था और उन्हें चुप रहने की धमकी देता था.
इस तरह का शोषण, जो कि एक खतरनाक और घिनौनी साजिश थी, कई सालों तक चलता रहा. इन गैंग्स ने सोशल मीडिया का भी फायदा उठाया, जिससे उनका शिकार करना और भी आसान हो गया. यह घटना ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर चर्चा का विषय बन गई है और अब इसे लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है. First Updated : Wednesday, 08 January 2025