Palestine-israel War: रिटायर्ड जनरल वर्दी पहन कर उतरे जंग में, अपनों की ख़ातिर लिया फैसला

Palestine-israel War: इजरायली सेना के रिटायर जनरल ने जंग के दौरान फिर से वर्दी पहनी और युद्ध क्षेत्र में चले गए. अपने दोस्त के बेटे के लिए उन्होंने युद्ध में जाने का फैसला लिया.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Palestine-israel War: इजरायली सेना के सेवानिवृत्त जनरल इजरायली ज़िव की बहादुरी की सब मिसाल दे रहे हैं. हमास और इजराइल के बीच चल रहे इस युद्ध में जनरल ज़िव हीरो बनकर उभरे हैं. उन्होंने ना तो अपनी उम्र की परवाह की और न ही इस बात पर ध्यान दिया कि वह रिटायर हो चुके हैं. उसने अपने दोस्त के बेटे को बचाने के लिए जंग में उतरने रा फैसला लिया. उस वक्त जनरल को केवल एक ही बात समझ में आई कि वह एक इजरायली हैं और उनका देश इस समय गंभीर संकट में है.

जनरल ज़िव ने भी ये ख़तरा उठाया क्योंकि उनके दोस्त का बेटा इस संकट में फँस गया था. उन्होंने अपने दोस्त के बेटे को बचाने में मदद की और फिल्मी अंदाज में हमास की मांद में घुसकर उसे बचाया.

हमास की इजरायल में घुसपैठ 

ज़िव ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया कि 'जिस दिन हथियारबंद हमास आतंकियों ने इजरायल में घुसपैठ की थी, उस दिन वह सिर्फ 9 एमएमए बंदूकों के साथ युद्ध क्षेत्र में घुसे थे. उन्होंने एक पिस्तौल ली और अपनी कार से युद्ध क्षेत्र में चले गए. उन्होंने आगे बताया कि 'जब उन्हें अलर्ट मिला तो वह अपने घर के आसपास बाइक चला रहे थे और उन्हें पहले तो स्थिति की गंभीरता का एहसास नहीं हुआ.

हालात को समझने में लगा समय

हमास के हमले की शुरूआती स्थिति में कुछ समझ में नहीं आया. ज़िव ने बताया कि बाद में देखकर मैं समझ गया कि कुछ बड़ा हुआ है. और इस बात को समझने में लगभग एक घंटा लग गया कि 'हमारे साथ कुछ बहुत बड़ा हुआ है, कुछ ऐसा जो हमें पहले नहीं पता था, इसलिए मैंने ज्यादा देर इंतजार नहीं किया. हम पूरी जिंदगी यही करते रहे हैं मैंने प्रशिक्षण लिया है. मैंने अपनी पिस्तौल, अपनी वर्दी ली गाजा गया और देखा कि मैं कैसे मदद कर सकता हूं, 'इसके बाद मैंने वही किया जो मुझे करना चाहिए था, एक सैनिक को लोगों के लिए ये करना चाहिए. 

calender
13 October 2023, 06:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो