'मैं पहली बार जान पाऊंगी पिता होना कैसा होता है', 21 साल बाद जेल से छूटे पिता से मिली फिलिस्तीनी लड़की

इजरायल-हमास युद्ध विराम के बाद भारी संख्या में फिलिस्तीनी अपने घर पहुंच रहे हैं. इस दौरान भारी संख्या में कैदियों को इजरायल से छोड़ा गया है. ऐसे में कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो पहली बार अपने पिता से मिल रहे हैं.

Palestinian Girl Story: पिता के जेल जाने के बाद जन्मी फिलिस्तीनी बच्ची ने पहली बार अपने पिता को गले लगाया. यह घटना रामल्लाह में हुई, जहां 60 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को इजरायली हिरासत से रिहा किया गया. इनमें 47 वर्षीय हुसैन नासर भी शामिल थे, जो 2003 में फिलिस्तीनी विद्रोह में भाग लेने के कारण गिरफ्तार किए गए थे. वह 22 साल बाद पहली बार अपनी स्वतंत्रता का अनुभव कर रहे थे.

हुसैन के परिवार ने उनका स्वागत किया, जिनमें उनकी दोनों बेटियां, 22 वर्षीय हेदया और 21 वर्षीय राघद शामिल थीं. दोनों ने पारंपरिक फिलिस्तीनी पोशाक पहनी थी. राघद ने बताया कि अपने पिता के बिना इतने सालों तक रहना उनके लिए बहुत मुश्किल था. उसने कहा, "यह पहली बार है जब मैं अपने पिता को छू सकूंगी और उसे गले लगा सकूंगी. मैं अपनी खुशी और भावनाओं को शब्दों में नहीं बता सकती."

जेल जाने के बाद बच्ची का हुआ जन्म

हुसैन को गिरफ्तार करने के समय उनकी पत्नी गर्भवती थीं और राघद का जन्म पिता की जेल में होने के बाद हुआ. राघद ने बताया, "मुझे ऐसा लगता है कि मैं पहली बार जान पाऊंगी कि पिता होना कैसा होता है."

इस मौके पर रिहा किए गए कैदियों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. सबसे कम उम्र का बच्चा केवल 15 साल का था. कुछ कैदियों पर छोटे अपराधों का आरोप था, जबकि कुछ पर कोई आरोप नहीं था. वहीं, हत्या जैसे गंभीर अपराधों में शामिल 21 कैदियों को इजरायल ने फिलिस्तीनी क्षेत्रों में लौटने की बजाय मिस्र या अन्य देशों में निर्वासित कर दिया. 

फिलिस्तीन में स्वागत बढ़ा सकता है तनाव

रिहाई के बाद, समर्थकों ने इन कैदियों का जोरदार स्वागत किया. इस घटना ने फिलिस्तीन और इजरायल के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है और युद्ध विराम के इस समय में भी कई लोग इसे लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं.

calender
31 January 2025, 04:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो