रातभर सोया नहीं रूस! यूक्रेन ने ड्रोन से किया हमला, जेलेंस्की बोले- कैसे रुकेगी जंग?

Russia Ukraine War: शनिवार की रात यूक्रेन ने रूस के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. जेलेंस्की की सेना ने रूस पर कई ड्रोन से हमले किए हैं. इस बात की पुष्टि रूस के अधिकारियों ने ही की है. वहीं जेलेंस्की ने हमलों को और तेज करने की बात कही है. उनका कहना है कि वो बड़ी मिसाइल इस्तेमाल करना चाहते हैं. तब कही जाकर जंग का अंत हो पाएगा.

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. यूक्रेन ने एक बार फिर रूसी शहरों को निशाना बनाया है. रूसी अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार की रात को यूक्रेन द्वारा कई ड्रोन हमले किए गए. इनमें से मॉस्को पर कम से कम 26 ड्रोन दागे गए है. हममले के दौरान रातभर सायरन की आवाजें गूंजती रहीं. रूसी अधिकारियों ने इन हमलों को अमेरिका और पश्चिमी देशों की साजिश बताया है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जंग को रोकने के लिए अपने प्लान का जिक्र किया है. वो अब रूस के भीतर घुसकर हमला करना चाहते हैं.

लंबे समय से चली आ रही जंग पहले रूस के फेवर में नजर आ रही थी. हालांकि, बीच-बीच में इसमें दोनों ही देश काफी मजबूत नजर आए. हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में यूक्रेन आक्रामक हो गया है. उसके हमले भी बढ़ गए हैं. इस कारण चर्चा हो रही है कि उसे अमेरिका सीधी मदद दे रहा है.

26 ड्रोन गिराए

रूस के अधिकारियों के अनुसार, यूक्रेन ने मॉस्को सहित कई रूसी शहरों को अपने ड्रोन हमलों का निशाना बनाया. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने बताया कि मॉस्को के आसपास के इलाकों में कई ड्रोन नष्ट किए गए. वहीं, ब्रांस्क के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज़ ने बताया कि रूस के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र ब्रांस्क में यूक्रेन द्वारा दागे गए लगभग 26 ड्रोन को नष्ट कर दिया गया.

इन शहरों में हमला

अधिकारियों के अनुसार, मॉस्को, ब्रांस्क के अलावा वोरोनिश, कुर्स्क, लिपेत्स्क, रियाज़ान और तुला क्षेत्रों में भी कई ड्रोन गिराए गए. अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों से कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ है. इस हमले पर अभी तक यूक्रेन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

क्या चाहते हैं जेलेंस्की?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की रूस में घुसकर हमले करना चाहते हैं. रॉयटर्स के मुताबिक, वो इसके लिए अमेरिका से बात कर रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि हम उन पर हमले तेज कर देंगे. तभी जंग खत्म हो सकती है. हमें इसके लिए लंबी दूरी तक जाने वाली मिसाइलों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें इजाजत मिली तो रूस की एयरफील्ड और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएंगे तभी उनकी ओर से हो रहे हमलों को कम किया जा सकेगा और जंग रुक पाएगी.

रूस में बढ़ते यूक्रेनी हमले

हाल के दिनों में यूक्रेन ने रूस पर हमले बढ़ा दिए हैं. यूक्रेनी सेना ने 5 अगस्त से रूसी शहर कुर्स्क पर कब्जा कर रखा है. इसको वापस पाने के लिए रूसी सेना लगातार संघर्ष कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन का घरेलू ड्रोन उद्योग तेजी से उभर रहा है और इस वजह से रूस पर हमले बढ़ गए हैं. यूक्रेन ने रूस के ऊर्जा, सैन्य और परिवहन बुनियादी ढांचे पर हमले तेज कर दिए हैं.

calender
01 September 2024, 12:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो