पापुआ न्यू गिनी में आया जोरदार भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी!
पापुआ न्यू गिनी में आज सुबह 6.9 की तीव्रता वाला भूकंप आया जिसके बाद सुनामी का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. भूकंप के बाद फिर से दूसरा झटका महसूस हुआ लेकिन अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं आई है. जानें इस भयानक भूकंप और सुनामी के खतरे के बारे में पूरी जानकारी और उस क्षेत्र में क्या हो रहा है. पूरा खबर जानने के लिए पढ़े!

Papua New Guinea: 3 अप्रैल को पापुआ न्यू गिनी में एक जबरदस्त भूकंप ने क्षेत्र को हिला दिया. रिक्टर स्केल पर 6.9 की तीव्रता वाला यह भूकंप शनिवार सुबह 6:04 बजे आया था. भूकंप का केंद्र पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन आइलैंड से करीब 194 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था और यह 10 किलोमीटर की गहराई पर महसूस किया गया.
सुनामी का खतरा बढ़ा अलर्ट जारी
भूकंप के बाद अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने पापुआ न्यू गिनी के लिए सुनामी का अलर्ट जारी किया. US पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने चेतावनी दी कि 1 से 3 मीटर ऊंची लहरें आ सकती हैं, जो स्थानीय तटों पर तबाही मचा सकती हैं. इसके अलावा, सोलोमन आइलैंड्स पर भी छोटी सुनामी लहरें आने की संभावना जताई गई है.
भूकंप के बाद फिर आया दूसरा झटका
भूकंप के बाद लगभग 30 मिनट में, न्यू ब्रिटेन आइलैंड के उस ही क्षेत्र में फिर से भूकंप का एक और झटका महसूस किया गया. इस झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई. हालांकि, अब तक किसी भी प्रकार के बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है.
सुनामी की चेतावनी से बाहर हैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो (Bureau of Meteorology) ने बताया कि पापुआ न्यू गिनी के पास स्थित ऑस्ट्रेलिया में कोई सुनामी का खतरा नहीं है. साथ ही न्यूजीलैंड के लिए भी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
पापुआ न्यू गिनी और उसकी भूकंपीय गतिविधियां
पापुआ न्यू गिनी का इलाका ‘पैसिफिक रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित है जो भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियों के लिए जाना जाता है. यहां पर भूकंप और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाएं आम बात हैं. इस क्षेत्र में लगातार भूकंपीय हलचलें होती रहती हैं, जिससे लोगों को हमेशा सतर्क रहना पड़ता है.
म्यांमार में भी भूकंप से मची तबाही
वहीं, पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद म्यांमार में आए भूकंप के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई है. म्यांमार में 28 मार्च को आए 7.7 और 6.4 की तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई. अब तक 3,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और हजारों लोग घायल हुए हैं. साथ ही सैकड़ों लोग लापता हैं. यह भूकंप म्यांमार के पड़ोसी देश थाईलैंड में भी महसूस किया गया, जहां कुछ स्थानों पर काफी नुकसान हुआ और कई लोगों की मौत हो गई.