Passport Ranking: सिंगापुर बना दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट धारक देश, 57 देशों में वीजा फ्री एंट्री

इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) से मिले डेटा के आधार पर तैयार की गई सूची में इस बार भारत की रैंकिंग भी 5 पॉइंट गिरी है. लिस्ट में भारत 85वें नंबर पर आ गया है

calender

दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी हो गई है. हेनले ग्लोबल हर साल इस लिस्ट को जारी करता है. इसमें रैंकिंग तय करने का फॉर्मूला यह रखा जाता है कि पासपोर्ट रखने वाला व्यक्ति कितने देशों में बिना वीजा जा सकता है. इस रैंकिंग को प्रतिष्ठित संस्था हेनले एंड पार्टनर्स ने प्रकाशित किया है. सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट है. जिसे रखने वाले लोग दुनिया के 195 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. 

इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) से मिले डेटा के आधार पर तैयार की गई सूची में इस बार भारत की रैंकिंग भी 5 पॉइंट गिरी है. लिस्ट में भारत 85वें नंबर पर आ गया है, जबकि पिछले साल भारत की रैकिंग 80 थी। भारतीय पासपोर्ट पर लोग 57 देशों में वीजा फ्री एंट्री पा सकते हैं.

दूसरे नंबर पर जापान

सिंगापुर के बाद दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग में जापान दूसरे नंबर पर है. जापानी पासपोर्ट के जरिए लोगों को 193 देशों की वीजा फ्री यात्रा की अनुमति मिलती है. वहीं, जापान के बाद दक्षिण कोरिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और फिनलैंड संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज हैं. इन देशों के पासपोर्ट पर 192 देशों में वीजा फ्री प्रवेश की अनुमति है.

आस्ट्रिया, आयरलैंड, डेनमार्क, लक्जमबर्ग, नॉर्वे, स्वीडन और नीदरलैंड के पास दुनिया का चौथा सबसे ताकतवर पासपोर्ट है. ये 191 देश में वीजा फ्री एंट्री दे सकते हैं. वहीं, 190 देशों में फ्री एंट्री के साथ न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड, ब्रिटेन और बेल्जियम के पास पांचवां ताकतवर पासपोर्ट है.

पाकिस्तान सबसे कमजोर पासपोर्ट वाले देशों में शामिल

दुनिया में सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों की लिस्ट में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की स्थिति बेहद दयनीय है. पाकिस्तान का पासपोर्ट एक बार फिर से सबसे कमजोर पासपोर्ट में शामिल हुआ है. 33 देशों की फ्री वीजा एंट्री के साथ पाकिस्तान 103वें नंबर पर है. जबकि अफ्रीकी देश सोमालिया, फिलिस्तीन, नेपाल और बांग्लादेश की रैंकिंग पाकिस्तान से ऊपर है. सोमालिया का पासपोर्ट 102वें नंबर पर है.

दुनिया के सबसे खराब पासपोर्ट

वहीं अगर दुनिया के सबसे खराब पासपोर्ट की बात करें 106 नंबर पर अफगानिस्तान, 105 नंबर पर सीरिया, 104 नंबर पर इराक और यमन 102 नंबर पर सोमालिया और 101 नंबर पर नेपाल हैं. इस सूची को देखें तो यह वही देश हैं, जो पिछले कुछ समय से युद्ध की जद में हैं और पाकिस्तान आतंकवाद, ड्रग स्मगलिंग और गरीबी के कारण दुनियाभर में मशहूर है. First Updated : Thursday, 09 January 2025

Topics :