Pakistan Election: पाकिस्तान में नइ सरकार बनने के लिए आज यानी 8 फरवरी को वोटिंग जारी है. जानकारी मिल रही है कि, पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के हित में अधिक वोट किया जा रहा है. दरअसल इमरान खान फिलहाल जेल में बंद हैं, मगर वोटिंग का दिन जनता के लिए मुश्किलों का दिन है. वजह ऐसा कि सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा. पाक की आवाम ने आज पूरे दिन के लिए मोबाइल सर्विस को बंद कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पाक के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि, "देश में राष्ट्रीय चुनाव हो रहे हैं. इसमें किसी तरह की हलचल या आतंक न फैले इसलिए पाकिस्तान ने गुरूवार को मोबाइल फोन सेवाओं को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है. पाकिस्तान सरकार के इस निर्णय के बाद वहां की जनता अत्यधिक परेशान है." दरअसल बताया ये जा रहा है कि, जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान ने अपने समर्थकों से वोटिंग खत्म होने तक मतदान केंद्र के बाहर खड़ा रहने को कहा है. जिसके कारण हंगामा कम होने की वजह से वहां मोबाइल सर्विस को कम कर दिया गया है.
आपको बता दें कि, आंतरिक मंत्रालय ने एक पोस्ट के माध्यम से बताया था कि, "देशभर में मोबाइल सेवाओं को बंद कर दिया गया है. क्योंकि बलूचिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में बीते दिन चुनाव कार्यालयों के पास बम बिस्फोट हुए थे. जिसमें कुल 26 लोगों की मौत हो गई है."
भारत देश में जब भी चुनाव का माहौल होता है, तो देखा जाता है कि सरकार प्रशासनिक रूप से सख्त होती है. मगर ये कभी नहीं देखा गया कि, मोबाइल सर्विस को बंद कर दिया गया हो. जबकि पाकिस्तान वहां की जनता को लगातार परेशान करने में लगी हुई है. मोबाइल सेवा बंद कर देने से लोग एक दूसरे से बातचीत नहीं कर पा रहे हैं. First Updated : Thursday, 08 February 2024