'मॉन्ट्रियल में हिंसा, टोरंटो में मस्ती,' PM ट्रूडो के थिरकने पर लोगों का फूटा गुस्सा

Canada PM Trudeau: एक तरफ कनाडा के मॉन्ट्रियल में हिंसक प्रदर्शन हो रहा था तो वहीं दूसरी ओर पीएम जस्टिन ट्रूडो टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में थिरकते हुए नजर आए. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसपर लोग पीएम ट्रूडो की आलोचना कर रहे हैं.

Canada PM Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में अपने परिवार के साथ थिरकते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ट्रूडो को टेलर स्विफ्ट के गाने ‘यू डॉन्ट ओन मी’ पर गाते और नाचते देखा जा सकता है. हालांकि, यह वीडियो ट्रूडो के लिए विवाद का कारण बन गया है. 

मॉन्ट्रियल में हिंसक प्रदर्शन और आलोचना

जहां टोरंटो में पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट का कॉन्सर्ट हो रहा था, वहीं मॉन्ट्रियल में इजरायल विरोधी प्रदर्शन हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने कानून व्यवस्था बिगाड़ते हुए कारों को आग के हवाले कर दिया और पुलिस पर स्मोक बम फेंके. उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पुतले भी जलाए.

इसी दौरान, ट्रूडो के टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में शामिल होने और डांस करने की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई. लोगों ने इस घटना की तुलना रोम के शासक नीरो से की, जो अपनी क्रूरता के लिए कुख्यात था.

सोशल मीडिया पर ट्रूडो की आलोचना

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ट्रूडो पर तंज कसते हुए कहा कि वे "कनाडा के नीरो" हैं. इतिहास में नीरो को ऐसे शासक के रूप में जाना जाता है, जिसने रोम में आग लगने के दौरान बांसुरी बजाई थी. 

वहीं, कनाडा के सांसद डॉन स्टुअर्ट ने ट्रूडो पर निशाना साधते हुए कहा,"जब मॉन्ट्रियल में प्रदर्शनकारी कानून अपने हाथ में ले रहे थे, तब प्रधानमंत्री डांस कर रहे थे. यह लिबरल सरकार के तहत कनाडा का हाल है. कानून व्यवस्था को बहाल किया जाना चाहिए."

ट्रूडो का बयान

विवाद बढ़ने के बाद प्रधानमंत्री ट्रूडो ने मॉन्ट्रियल में हुई हिंसा की निंदा की. उन्होंने कहा कि मॉन्ट्रियल की सड़कों पर जो कुछ हुआ, वह बेहद दर्दनाक था. इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है और इसे पूरी तरह खारिज किया जाना चाहिए."
 

calender
25 November 2024, 11:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो