Israel Hamas War: इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ जनता ने विरोध प्रदर्शन करना एक बार फिर शुरू कर दिया है. लोग पीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार विरोध कर रहें हैं. लोगों ने विरोध प्रदर्शन करने के लिए शहर के अवीव कैसरिया और हाइफा की सड़कों पर किया गया है. लोगों ने प्रदर्शन के दौरान बंधकों की रिहाई का आह्वान किया. लोगों का कहना है कि वे बंधकों को जिंदा अपने पास चाहते हैं न कि ताबूतों में. बता दें, हजारों की भीड़ में आए लोगों ने बैनर पकड़ रखे थे, जिसमें लिखा हुआ था कि नेतन्याहू इस्राइल के लिए खतरनाक है, नेतन्याहू दोषी हैं.
इजरायल एक तरफ हमास और दूसरे आतंकवादियों से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर इजरायल में सरकार विरोधी लोग एक बार फिर सड़कों पर उतर कर हला बोल दिया है. जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं वो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं और हमास के साथ चल रहे युद्ध के बीच देश में जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. साथ प्रदर्शनकारियों ने हमास के द्वारा बंधक बनाए लोगों की रिहाई का आह्वान किया.
इजरायली सेना कई कोशिश करने के बाद भी बंधकों को वापस लाने में नाकाम रही, वही बंधको के परिजन सरकार से लगातार उन्हें वापस लाने की मांग कर रहे हैं . आपको बता दें, लोग हाइफा में प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू को "दोषी, दोषी, दोषी" कहते हुए सरकार के विफल बता रहे हैं. वहीं कुछ बैनर पर लिखा था कि अब दोबारा चुनाव कराया जाएं. First Updated : Sunday, 07 April 2024