Pakistan News: पाकिस्तान की जनता पर एक बार फिर से मंहगाई की मार पड़ी है. अंत्रिम सरकार के सत्ता आने के बाद भी मंहगाई का बढ़ना नहीं रुक रहा है. सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 26.2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है, तो वहीं हाई स्पीड डीजल की कीमतों में 17.34 रुपयो प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है जिस्से हाहाकार मच गया है.
पाकिस्तान के बित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोलियम की बढ़ती कीमतों के कारण सरकार ने उपभोगताओं के लिए मौजूदा कीमतों में संशोधन करने का फैसला किया है. तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल डीजल के बाद अपने एतिहासिक स्तर पर पहुंच गए हैं.