Pirola Variant: जहां लोगों को लग रहा है कि कोराना वायरस खत्म हो गया है तो बता दें कि वह अब भी लोगों को रह - रहकर लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. कोरोना के पीछले कुछ महीनों में केस कम देखने को मिले थे, लेकिन एक बार फिर से कोरोना का एक नया वेरिएंट सबको डराने लगा है.
यहां तक की इसने एक्सपर्ट्स की भी चिंता बढ़ा दी है. इन दिनों कोरोना के मामले काफी तेजी सो बढ़ते नज़र आ रहे हैं. UK के कई इलाकों में लोगों को धीरे - धीरे अपनी चपेट में ले रहा है.
बता दें कि पीरोला वेरिएंट को पहले सामने आए कोरोना के सभी वेरिएंटसे सबसे ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. पिरोला वेरिएंट यीके के अलावा डेनमार्क , साउथ अफ्रिका , इज़राइल और स्वीटज़रलैंड जैसे देशों में देखने को मिल रहा है.