पूर्वी अफ्रीका के देश मलावी में उपराष्ट्रपति समेत 10 लोगों को ले जा रहा विमान लापता

Saulos Chilima: पूर्वी अफ्रीकी देश के मलावी में मुख्य नेताओं को लेकर खबर आ रही है कि सैन्य विमान आसमान से गायब गया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Saulos Chilima: पूर्वी अफ्रीकी देश के मलावी में मुख्य नेताओं को लेकर खबर आ रही है कि सैन्य विमान आसमान से गायब गया है. इस पर सरकारी अधिकारियों के कहना है कि विमान में उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा समेत 10 लोग सवाल थे.

विमान हैं 10 लोग सवार

विमान से पूरी तरह संपर्क टूट गया है और सही लोकेशन नहीं मिल पा रही है. विमान को उतारने की कोशिश हो रही थी लेकिन सफलता नहीं मिली और इसी दौरान संपर्क टूट गया.

आसमान से गायब हो गया विमान

विमान ने सोमवार सुबह मलावी की राजधानी लिलोग्वे से उड़ान भरी थी. फ़्लाइट में उपराष्ट्रपति के अलावा नौ अन्य लोग भी सवार थे. ख़बरों के मुताबिक़, विमान अपनी मंज़िल म्ज़ुज़ु में लैंड करने से नाकाम रहा. म्ज़ुज़ु मलावी के उत्तरी क्षेत्र में स्थित है.

जांच की जा रही है

अधिकारियों ने बताया कि मालवी के राष्ट्रपति ने क्षेत्रीय और राष्ट्रीय बलों को विमान का पता लगाने के लिए तुरंत खोज और बचाव अभियान चलाने का आदेश दिया है. राष्ट्रपति बहामास  जाने वाले थे लेकिन उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक विमान अपनी मंजिल म्जुजु में लैंड करने में असफल रहा.

calender
10 June 2024, 11:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो